लॉकडाउन : आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति फांसी पर झूला
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के मूसानगर मुहल्ले में आर्थिक तंगी से परेशान एक व्यक्ति ने शुक्रवार को फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने के BJP जिलाध्यक्ष से की बात, मास्क के बदले गमछे का इस्तेमाल करें
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि शुक्रवार को अतर्रा कस्बे के मूसानगर मुहल्ले में रहने वाला रामदास वर्मा (47) गांवों में कपड़ा बेचने की फेरी किया करता था, उसने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन आत्महत्या की पुख्ता वजह नहीं बता पाए।
वहीं, पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतक के रिश्तेदार राजेंद्र ने बताया कि वह गांव देहात में कपड़ा बेचने की फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। फिलहाल लॉकडाउन लागू होने से उसका धंधा चौपट हो गया और घर में अनाज तक नहीं बचा था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली है।
उसने बताया कि रामदास ने कुछ पड़ोसियों से धंधे के लिए कर्ज भी ले रखा था। वे रकम वापसी के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)