31 अक्टूबर तक इस राज्य में लगा लॉकडाउन, इन चीजों पर रहेगी पाबंदी
देश में कोरोना का कहर जारी है। इन सब के बीच केंद्र सरकार अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करने को तैयार है तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगा दिया है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है।
क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद-
इस दौरान तमिलनाडु को स्कूल बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के चलते 31 अक्टूबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी चेन्नई में एक दिन में 100 ही आ सकती हैं। इससे अधिक पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
शूटिंग के दौरान 100 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की परमीशन नहीं होगी।
बता दें कि तमिलनाडु में रिकवरी रेट 90.50 प्रतिशत से ऊपर है और मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत से कम है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़कने से नौ पुलिसकर्मी घायल, 16 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: ‘अचानक लॉकडाउन’ के आरोप पर भाजपा ने विपक्ष पर किया पलटवार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)