लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं भाजपा के सेलिब्रिटी सांसद रवि किशन ?
अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से दूर मुंबई में हैं। अपने मुंबई वाले फ्लैट पर वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि देश में लॉकडाउन लगने के समय वह मुंबई में थे। इस बीच एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने के बाद उनकी बिल्डिंग सील हो गई। जिससे कारण वह बाहर नहीं निकल सकते हैं।
लॉकडाउन पीरियड में रवि किशन आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। अपनी हालिया तस्वीर में वह महादेव की पूजा में लीन दिखाई दिये।
इस तरह रख रहे गोरखपुर का ख्याल-
रवि किशन ने कहा कि अगर वह पास की व्यवस्था कर गोरखपुर जाते भी हैं, तो वहां 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा। भीड़ आदि से बचने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर में उनकी मौजूद होने पर लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं। ऐसे में वह प्रशासन की सलाह के अनुरूप मुंबई में ही हैं।
रवि किशन ने बताया कि वह वहां दिन में कम से कम तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गोरखपुर के कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद कर उनकी परेशानियां जानते हैं।
गोरखपुर में दो लाख 80 हजार किलो राशन वितरित करा चुके रवि किशन ने कहा कि मुंबई में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए भी वह राशन की व्यवस्था कर रहे हैं। रवि किशन के मुताबिक प्रतिदिन दो से ढाई हजार लोग उन्हंय फोन करते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं पता होगा रवि किशन का रियल नेम, रखते हैं महंगी गाड़ियों का शौक
यह भी पढ़ें: PoK ही नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान हमारा है : रवि किशन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]