LG की बात मानेंगे केजरीवाल, करेंगे बाहरी लोगों का भी इलाज!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह उप-राज्यपाल अनिल बैजल का आदेश मानेंगे। दिल्ली में राज्य द्वारा संचालित अस्पतालों में बाहरी लोगों का इलाज होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये झगड़ा करने का वक्त नहीं है। जबकि पहले केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज करने की बात की थी।
सरकार का फैसला पलटा-
इस दौरान उन्होंने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार का फैसला पलटा गया। लेकिन यह समय असहमति का नहीं है।
बता दें कि एलजी ने आम आदमी पार्टी के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली बाहरी लोगों को नहीं, सिर्फ दिल्लीवासियों का ही इलाज किया जाएगा।
दिल्ली में कोरोना कहर-
दिल्ली सरकार ने बुधवार को कोरोना से मरने वाले 34 और रोगियों की संख्या जारी की है। इसके बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 905 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1366 नए मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी सीमा पर प्रवासी मजदूरों का सैलाब, बढ़ा कोरोना का खतरा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]