टमाटर छोड़िए, अब अदरक भी चुराने लगे चोर, बस्ती जिले से 50 बोरी अदरक पार

0

बारिश का मौसम आते ही हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जब चोरों की नजर हरी सब्जियों पर भी पड़ जाए तो मामले की गंभीरता समझी जा सकती है. ऐसा ही एक मामला यूपी के बस्ती में सामने आया है, जहां चोरों ने लाखों की अदरक पर हाथ साफ कर दिया. शिकायत के बाद कप्तानगंज डीएसपी विनय चौहान ने केस दर्ज कर लिया है.

लाखों की अदरक चोरी का यह मामला सामने आने के बाद हर कोई सकते में है. यहां हाइवे 28 पर खड़े एक ट्रक में लदे अरदक को चोर आसानी से उड़ा ले गए, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

थाने के पास चोरी…

लाखों की अदरक चोरी का यह मामला बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां हाईवे 28 पर एक ट्रक खड़ा था. ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए घर गया था, जिसके बाद वह गहरी नींद में सो गया. बाद में जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि उसका ट्रक लगभग खाली था.

हैरानी की बात यह है कि हाईवे पर जहां ट्रक खड़ा था और चोरी हुई, उससे चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी थी. लेकिन न तो पुलिस को भनक लगी और न ही चोरों में कोई खौफ दिखा. ड्राइवर का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रहा था.

अदरक की कीमत दो से ढाई सौ रुपये है किलो…

नेशनल हाईवे एक ऐसी जगह है, जहां 24 घंटे पुलिस की निगरानी रहती है. यूपी में जहां-जहां से हाईवे गुजरता है, वहां-वहां विशेष पुलिस चौकी तैनात रहती है. लेकिन इसके बावजूद लाखों की अदरक गायब हो गई.

खास बात यह है कि इन दिनों बाजार में हरी सब्जियां काफी महंगी बिक रही हैं. वहीं, खुदरा बाजार में अदरक की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है. चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Also Read: 4.6 सेमी की स्पीड से बढ़ रहा गंगा का बढ़ा जल स्तर, घाटों से टूटा संपर्क

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More