ओप्पो की लॉन्चिंग, इन धाकड़ फीचर्स के साथ होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0

अप्पो ने आज (16 जनवरी) भारतीय बाजारों में ग्राहकों के लिए एक ओप्पो मोबाइल फोन लॉन्च होने वाला है. ये फोन कंपनी का 2023 का पहला फोन होगा, तो आइए इसके लॉन्च के पहले इस मोबाइल में मिलने वाली खूबियों के बारें में बताते है-

नए साल का आगाज करते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo ने, अपना इस साल का पहला स्मार्टफोन Oppo A78 5G को भारतीय बाजारों में ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है. पिछले कुछ समय से Oppo ने अपने आगामी फोन का टीजर अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म के जरिए टीज कर रही है. आइए आप लोगों को लॉन्च से पहले ओप्पो ए78 5जी में मिलने वाले कंफर्म फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.

 

कीमत-

इस फोन की कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी के लिए पर्दा उठाना अभी के लिए पर्दा उठाना बाकि है लेकिन उम्मीद की जा रही है कंपनी इस फोन को 20 हजार रुपये की कीमत से काम में लॉन्च कर सकती है

स्पेसिफिकेशन –

 

डिस्प्ले: इस ओप्पो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है.

चिपसेट: फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी7 एमसी2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है.

बैटरी: फोन में 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है. यहां एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस हैंडसेट के मलेशिया वर्जन और भारतीय बाजार में उतारे जाने वर्जन में समान बैटरी और फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा.

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलता है. 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फोन के फ्रंट में स्थित है. उम्मीद की जा रही है कि भारत में उतारे जाने वेरिएंट में भी समान कैमरा स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं.

Also Read: आईकू ने लॉन्च किया भारत में अपना शानदार फोन, जानें स्पेसिफिकेशन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More