आईकू ने लॉन्च किया भारत में अपना शानदार फोन, जानें स्पेसिफिकेशन

0

आईकू 11 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. जिसे आईकू मोबाइल फोन में कंपनी ने क्वालकॉम ब्रांड के पावरफुल प्रोसेसर के साथ भेतर गेमिंग अनुभव के लिए वी2 ग्राफिक्स चिप और फोन में गेमिंग सेशन के दौरान उठने वाली हीट को दूर करने के लिए वैपर चैंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है. आइए आप लोगों को iQOO 11 5G की भारत में कीमत, फोन में दिए गए फीचर्स और इस डिवाइस की सेल डेट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

कीमत-

आईकू 11 की कीमत भारत में 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 64,999 रुपये रखी गई है. HDFC और ICICI बैंक कार्ड के साथ ग्राहकों को 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में iQOO 11 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो जाएगी.

iQOO 11 5G

अमेज़न दे रहा ऑफर-

अमेजन प्राइम यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही Vivo और iQOO यूजर्स को 3,000 रुपये का एक्सतचेंज बोनस भी मिलेगा. सेल की शुरुआत 13 जनवरी से Amazon और iQOO.com से होगी. वहींस प्राइम यूजर्स इस फोन 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से ही खरीद पाएंगे. फोन के साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे जैसे कि आप एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए 5 हजार रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 4 हजार रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा.

iQOO 11 5G

आईकू 11 स्पेसिफिकेशन-

डिस्प्ले: इस लेटेस्ट फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की सैमसंग ई6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 10 बिट पैनल और 2K (3200 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 300 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया है.

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आईकू 11 5जी में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही इस डिवाइस में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 256 जीबी की यूएफएस 4.0 स्टोरेज दी गई है. गेमिंग सेशन के दौरान फोन में जेनरेट होने वाली हीट को दूर करने के लिए कंपनी ने वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है.

सॉफ्टवेयर: फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 के साथ उतारा गया है और कंपनी ने कहा है कि इस डिवाइस को 3 एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है.

कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.3, डुअल-सिम, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 5जी सपोर्ट के अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, आईआर सेंसर और सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

बैटरी क्षमता: 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. 120 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन केवल 8 मिनट में ही 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.

Also Read : जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना भारत, नंबर वन पर है ये देश

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More