जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी लश्कर कमांडर दुजाना ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा(Pulwama) जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी अबू दुजाना मारा गया, जिसके सिर पर 15 लाख रुपये का ईनाम था। उसका एक साथी भी मारा गया। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने अबु दुजाना के मारे जाने को एक ‘बड़ी उपलब्धि’ बताया।
पुलिस के मुताबिक, वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और 2012 से दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था।उसके साथ ही एक स्थानीय आतंकवादी आरिफ लालिहारी भी मारा गया। वे मुठभेड़ में हकरीपुरा गांव में मारे गए। पुलिस ने ट्वीट किया, “पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि।”
सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए दुजाना जिम्मेदार
पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टीस्तान क्षेत्र का रहने वाला दुजाना भारतीय सुरक्षा बलों पर किए गए कई हमलों के लिए जिम्मेदार था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अबु दुजाना और लालिहारी का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है और दक्षिण कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ी क्षति है।”
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के करीब तीन बजे गांव को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
Also read : आपदाओं से ग्रस्त क्षेत्रों से अधिक होती है मानव तस्करी
घटनास्थल पर आतंकवादियों के शव बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटनास्थल पर दो आतंकवादियों के शव बरामद होने और उनके शवों की पहचान होने के बाद अभियान समाप्त हो गया।”
मुठभेड़ में गांव के दो घरों को भी क्षति पहुंची है। इसी बीच, दुजाना की मौत की खबर फैलने के बाद सुरक्षा बलों और पत्थरबाजों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। गोलियों से घायल हुए तीन प्रदर्शनकारियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है और कई अन्य पेलेट गन से घायल हुए हैं।
प्रशासन ने दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही जम्मू क्षेत्र के बनिहाल शहर और कश्मीर घाटी के बारामूला के बीच रेल सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)