देश के विदेशी पूंजी भंडार में हुई बढ़ोतरी

0

देश की विदेशी पूंजी भंडार में बड़ोतरी नज़र आई हैं। देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 मई को सप्ताह के समाप्ति में 379.310 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 24,630.0 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 399.62  करोड़ डॉलर बढ़कर 355.097 अरब डॉलर हो गया, जो 23,072.2 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.438 अरब डॉलर रहा, जो 1,312.5 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.469 अरब डॉलर हो गया, जो 93.5 अरब रुपये के बराबर है।

Also read: विधान भवन के सामने महिला का आत्मदाह का प्रयास

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 2.52 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.305 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 149.8 अरब रुपये के बराबर है।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More