नीतीश को लेकर बदले लालू के सुर…कहा- हम मिलकर फैसला लेंगे…

नीतीश को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान

0

Bihar: बिहार के इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं कहा जाता है कि बिहार की सियासत में कभी भी अटकलों का दौर ख़त्म नहीं होता है. चाहे वह नीतीश कुमार का किसी के पाले में हो या बिहार में सरकार बदलने का हो. इसी बीच अब नीतीश को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश आना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजा खुले हैं.

नीतीश के लिए हमेशा दरवाजा खुलाः लालू

बता दें कि बिहार में चल रही सत्ता परिवर्तन के चर्चा के बीच राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमेशा दरवाजा खुले हैं. इतना ही नहीं लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को भी दरवाजा खुला रखना चाहिए. वही उन्होंने कहा कि हम लोग बैठकर फैसला लेते हैं. नीतीश कुमार साथ आएं और मिलकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है. विधानसभा चुनाव से पहले लालू का यह बयान काफी अहम हो जाता है.

ALSO READ : बार- बार कटा चालान तो रद्द होगा DL , सीएम योगी का फरमान,

तेजस्वी ने भी दिया था बयान…

इतना ही नहीं इससे पहले तेजस्वी ने भी बयान दिया था. तेजस्वी ने हाल ही में अपनी यात्रा को लेकर दोहराया था. उन्होंने कहा था कि चाचा नीतीश कुमार के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से वापस आना चाहेंगे तो अब हम उनको नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि अब हम नीतीश को वापस लेकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे.

ALSO READ : वाराणसी: नगर निगम की खुली पोल, ठंड में अलाव जलाने की व्यवस्था हवा- हवाई

बिहार राजनीति में नीतीश अहम्…

बता दें कि नीतीश कुमार बिहार के राजनीति के लिए एक अहम् खिलाड़ी हैं. इस बार की नीतीश की दिल्ली यात्रा ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है क्योंकि इस बार दिल्ली गए नीतीश कुमार ने मोदी और नड्डा से मुलाकात नहीं की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More