बिहार बंद करने उतरे लालू के बेटे, एंबुलेंस रोकने से महिला की मौत

0

 बिहार में बालू और गिट्टी की बिक्री पर सरकार के कंट्रोल के खिलाफ आरजेडी की ओर से गुरुवार को बिहार बंद कराया गया। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया और आगजनी की। लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी सड़कों पर उतरे। उधर वैशाली में जाम लगा रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एक एम्बुलेंस को पटना नहीं आने दिया, इससे एक महिला मरीज की मौत हो गई।

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर लगाया जाम  

सड़क जाम कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़कों पर जाम लगा दिया। हाजीपुर को पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर से कोई गाड़ी नहीं गुजरने दी गई। गोपालगंज चीनी मिल हादसे के घायलों को ला रही एम्बुलेंस गांधी सेतु पर लगे जाम में फंस गई। वैशाली जिले के महनार से पटना आ रही एक एम्बुलेंस को बंद समर्थकों ने रोक दिया गया, जिससे उसमें सवार महिला मरीज की मौत हो गई।

Also Read: विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण राज्य सभा में चुप रह गए सचिन तेंदुलकर

ट्रेनें रोक  पटरियों पर लगाया आग

यहां पर गया-किउल पैसेंजर ट्रेन को बंद समर्थकों ने स्टेशन पर रोक दिया। जहानाबाद- बंद समर्थकों ने पटना-रांची जनशताब्दी ट्रेन को रोक दिया। पटरियों पर आगजनी की गई। आरा-पीरो में आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया गया। आरा में धरहरा पुल और कोईलवर पुल को भी जाम कर दिया।

बालू का अवैध खनन पर रोक

बिहार में गंगा और दूसरी नदियों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। नीतीश सरकार ने इस पर रोक लगा है। आरजेडी इसका विरोध कर रही है। इसी के तहत आरजेडी ने राज्य में बंद का एलान किया था। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है, “सरकार की बालू पॉलिसी साफ नहीं है, हमारा विरोध जारी रहेगा।

Also Read: OMG: गर्भाधान समय मां थी डेढ़ साल की, 24 साल बाद दिया जन्म

सिख श्रद्धालुओं को नहीं रोका जाएगा

पटना में इन दिनों प्रकाश पर्व की तैयारी चल रही है। इसके लिए सिख श्रद्धालु पटना पहुंचने लगे हैं। आरजेडी ने इस बंद को बिहार को बदनाम करने की साजिश बताया था। इसके बाद लालू ने कहा कि सिख श्रद्धालुओं को बंद से राहत दी जाएगी। पटना सिटी और बाइपास को बंद से दूर रखा जाएगा और सिख श्रद्धालुओं की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।

साभार: ( www.dainikbhaskar.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More