जेल में लालू करेंगे ये काम, 93 रुपए मिलेगी दिहाड़ी…
चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिलने के बाद अब कैदी नंबर 3351 यानी लालू प्रसाद यादव जेल में माली का काम करेंगे। इसके लिए बाकायदा उन्हें पैसे भी मिलेंगे। लालू, फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। लेकिन, सोमवार को उन्हें हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इसी जेल के भीतर लालू मालीगीरी करेंगे।
93 रुपये रोज की दिहाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव को माली का काम करने के एवज में हर रोज 93 रुपये मिला करेंगे। सीबीआई कोर्ट ने लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है और ये सजा उन्हें हजारीबाग की ओपन जेल में काटनी होगी। 3 साल से ज्यादा सजा होने की वजह से उनके पास जमानत के लिए सिर्फ हाईकोर्ट जाने का विकल्प खुला है। शनिवार को आरजेडी के खेमे से इशारे मिले कि लालू की जमानत के सिलसिले में जल्द हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
लालू को इन धाराओं के तहत सजा
चारा घोटाला मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनाई गई। उन्हें 420, 120बी और अन्य धाराओं के तहत सजा सुनायी गयी। उन पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर लालू प्रसाद को और अतिरिक्त 6 महीने जेल में रहना होगा। सबसे पहले सप्लायरों और ट्रांसपोर्टरों को और सबसे अंत में नेताओं को सजा सुनाई गई।
Also Read : सीएम साहब तो नोएडा में मेट्रो उद्घाटन का बटन भी नहीं दबा पाए : अखिलेश यादव
क्या है मामला?
चारा घोटाले के कई मामलों में से यह मामला देवघर ट्रेजरी से फर्जी तरीके से 84.5 लाख रुपये निकालने का है। इस पूरे मामले में कुल 34 आरोपी थे, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है, जबकि एक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और सीबीआई का गवाह बन गया।
सीबीआई की अदालत ने चारा घोटाले के इस मामले में लालू यादव और इस मामले के आरोपी 15 अन्य लोगों के खिलाफ सजा सुनाई थी। आरोप था कि लालू यादव ने 1990 से 1994 के बीच 84.5 लाख रुपये निकलवाए। उन्हें 2013 में चारा घोटाले के पांच मामलों में से एक में दोषी ठहाराया गया।
इस मामले में अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत सहित 7 लोगों को बरी कर दिया था।
(साभार- द क्विंट हिंदी)