मोदी-योगी सरकार पर अखिलेश हुए हमलावर

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मोदी-योगी सरकार पर हमला बोलने में कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कई योजनाओं को निराधार बताया और कहा कि यूपी में बच्चे ठंड से कांप रहे हैं लेकिन अभी तक उनको स्वेटर नहीं दे पाए हैं। नोएडा में मेट्रो समाजवादी सरकार ने शुरू की लेकिन उद्घाटन में उन्हें नहीं बुलाया गया। आगे उन्होंने कहा ‘हमने तस्वीरों में देखा कि योगी जी नोएडा गए तो लेकिन उन्हें बटन भी दबाने को नहीं मिला। यही शुरूआत है और नोएडा जाने का असर दिखने लगा है।’

सीएम तो बटन भी नहीं दबा पाए थे

किसानों की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को धान की सही कीमत नहीं मिल रही है और सरकार सिर्फ आंकड़े दिखा रही है। वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अबतक एक भी नौकरी नहीं दे पाएं हैं। साथ ही अखिलेश ने कहा कि दिल बड़ा होना चाहिए और कहना चाहिए की हम पुरानी सरकार के काम को ही आगे बढ़ा रहे हैं।

‘भगवा क्रीम लगा रहे हैं’

सूबे में सभी सरकारी इमारतों को भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग भगवा क्रीम लगा रहे हैं थोड़ा सावधान हो जाइए इनसे, क्योंकि काम से रंग बदलता है काम जरूरी है, रंग बदलने से कुछ नहीं होगा, भगवा करने के बाद अब बोल रहे हैं हम तो क्रीम कलर कर रहे हैं।

अबतक नहीं बांट पाए स्वेटर

स्वेटर को लेकर अखिलेश ने हमला बोलते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी है, उसके सदस्यों ने एक एक स्वेटर बुना होता तो सबको स्वेटर मिल जाता। जो सरकार स्वेटर न दे पा रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। अखिलेश ने कहा कि खाना रोककर सरकार स्वेटर दे रही है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार को चिंता हो रही है कि विधानसभा के सामने आलू कैसे आ गए, ‘तो मैं कहना चाहूंगा कि अगर किसानों के आलू खरीदे गए होते तो इस तरह से सड़ रहा आलू बर्बाद होने से बच जाता।’

‘टोल टैक्स’ के नाम पर जेब काटने पर उतारी है सरकार

अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हमने एक्सप्रेस-वे बनवाया और जिसके लिए कोई शुल्क नहीं रखा था, लेकिन योगी सरकार अब लोगों की जेब काटने पर उतारु हो गई है। अखिलेश ने कहा कि हमने तो अपने अधिकारियों से कहा था कि 20 लाख से कम की गाड़ियों पर कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन वर्तमान सरकार मोटरसाइकिल वालों को नहीं छोड़ रही है और साइकिल वाले तो चल ही नहीं पाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अब गुजरात मॉडल अपनाए और सभी टोल टैक्स फ्री करे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब हमने सभी पार्टियों को बुलाया कि उपचुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो बीजेपी को तकलीफ हो गई। लालू यादव के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी लालू यादव के साथ अन्याय कर रही है।

Also Read : CM योगी ने दिया मेरठ को नये साल का तोहफा

राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए यात्रा करनी पड़े तो करेंगे-अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी नेताजी लेकर चले, वही पार्टी राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने उसके प्रयास जारी हैं। हम कई बार रथ लेकर चले, कई जिलों में साइकिल चलाई और एक बार फिर राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए यात्रा करनी पड़े तो करेंगे। यूपी में देखा कि किस तरह समाज में ज़हर घोलकर राजनीति की गई है। उत्तराखंड में व्यापारी ने जहर खा लिया। नया वर्ष है एक बार नोटबन्दी और हो जाए तो शायद भ्रष्टाचार खत्म हो। जो सिद्धांत लोहिया जी ने दिया, आर्थिक सामाजिक खाई कैसे मिटे, इसपर बात करनी होगी।

अब सैफई की नकल की जा रही है महोत्सव करा कर

अखिलेश ने कहा कि फ्री दवा, इलाज रोक दिया सरकार ने। जिन लोगों को इलाज की मदद मिली उनकी जांच कर रही है। अखिलेश ने हमला करते हुए कहा कि सरकार समय काट रही है। अपना मेडिकल कालेज तो सही कर लेते। अगले साल दोनों सरकारों से मिलकर जनता हिसाब मांगेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More