लालू की जमानत याचिका पर CBI का विरोध, कहा – राजनीतिक गतिविधियों में हो सकते हैं शामिल
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का विरोध किया।
सीबीआई के मुताबिक चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर लालू यादव जमानत का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
मालूम हो कि राजद प्रमुख इस समय चारा घोटाला मामले में रांची स्थित बिरसा मुण्डा केंद्रीय जेल में सजा काट रहे हैं।
सीबीआई ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ से यादव की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने की अनुमति मांगी थी।
जमानत पाने के लिए स्वस्थ हो गए लालू-
जांच ब्यूरो के मुताबिक राजद प्रमुख होने वाले लोकसभा चुनावों की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी जमानत का दुरूपयोग कर सकते हैं।
जांच एजेंसी ने कहा कि वैसे भी लालू प्रसाद यादव आठ महीने से ज्यादा वक्त से अस्पताल के वार्ड में हैं और राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं।
एजेंसी ने कहा कि यादव दावा करते हैं कि वह इतने बीमार हैं कि जेल में नहीं रह सकते, लेकिन अचानक वह जमानत पाने के लिए स्वस्थ हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय : CBI अखिलेश और मायावती के पास जाती है क्योंकि..
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव ने नीतिश कुमार से लगाई मदद की गुहार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)