वाराणसी में छुट्टियां मनाने पहुंच रहें लाखों पर्यटक
त्योहारों और लंबी छुट्टियों के दौरान काशी दर्शन के लिये लाखों की संख्या में सैलानी बनारस पहुंच रहे हैं. इसके चलते वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. लगभग सभी होटल-लॉज फुल होने की वजह से लोग यहा धर्मशालाओं की शरण ले रहे हैं. बता दें कि दिसंबर में लगभग सभी होटलों में 98 प्रतिशत तक की बुकिंग रही है. वहीं दिसंबर से जनवरी के बीच करीब 70 लाख से अधिक पर्यटकों के काशी आने की संभावना है.
Also Read : अन्नपूर्णा जयंती: मां अन्नपूर्णा की अनुकंपा से नहीं होती अन्न-धन के भंडार में कमी
एकादशी, क्रिसमस व नये साल का जश्न हैं मकसद
एकादशी के पर्व पर मां गंगा में डुबकी लगाने तथा नए साल के आगमन की वजह से पर्यटक बनारस पहुंच रहे हैं. इसके चलते घाटों को जाने वाले रास्ते समेत शहर भर में सैलानियों की भीड़ देखने को मिल रही है.
मशहूर व्यंजनों का लुत्फ उठा रहें लोग
बनारस के विश्वप्रसिद्ध नाश्ते का यहां आने वाले जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसमें कचौड़ी-जलेबी व मलाइयो मुख्य रूप से शामिल है. मलाइयो की दुकानों पर इसका स्वाद चखने के लिये लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं कचौड़ी सब्जी का भी स्वाद लोगों को काफी भा रहा है. इंस्टाग्राम पर बनारस के खान-पान के दुकानों से संबंधित रील पर लाखों की संख्या में व्यूज आ रहे हैं. इसके अलावा पर्यटक, बनारस की मशहूर टमाटर चाट व बनारसी मिठाइयों का भी भरपूर लुत्फ उठा रहे है.
ज्यादातर ग्रुप में आ रहें विदेशी सैलानी
बता दें कि दिसंबर से जनवरी माह तक की होटलों में बुकिंग लगभग फुल है. लॉज में भी कमरे नहीं मिल रहे हैं. दिसंबर में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों का समूह काशी पहुंचा है. पर्यटकों का समूह अलग-अलग संख्याबल के साथ काशी भ्रमण पर आ रहे हैं. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष से अधिक पर्यटक काशी आ रहे हैं. इसका प्रमुख कारण इसकी ब्रांडिंग है, जहां देव-दीपावली पर शानदार का कार्यक्रम हो या फिर बाबा विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद भक्तों का रैला दर्शन के लिये बनारस पहुंच रहा है.