लखीमपुर कांड: दोनों डिप्टी सीएम का आया बयान, पाठक बोले न्याय मिलेगा और केशव ने साधा विपक्ष पर निशाना
यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली के एक गांव में दो नाबालिग सगी बहनों के शव एक पेड़ से लटके हुए मिले. पुलिस के मुताबिक 3 डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेंगे. वीडियोग्रॉफी कराई जाएगी. इस दौरान पीड़िता के परिवार के लोग शामिल रहेंगे. इस मामले में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या का बयान सामने आया है. वहीं, लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने मीडिया को जानकारी दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण. सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. मैं विपक्ष से उम्मीद करता हूं, चाहे अखिलेश यादव हों, प्रियंका गांधी हों या मायावती हों, कि वे राजनीतिकरण करने के बजाय परिवार को सांत्वना दें. लेकिन यूपी में कानून का राज कायम है.
UP | Lakhimpur incident sad, unfortunate. Harshest action to be taken against all criminals. I'd expect oppn, whether Akhilesh Yadav, Priyanka Gandhi or Mayawati that instead of politicising, they console the family. But the rule of law has prevailed in UP: Dy CM KP Maurya pic.twitter.com/QqAPStbXmA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ शामिल थे. लड़कियों की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उन्हें फांसी पर लटका दिया गया. सरकार ऐसा कदम उठाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की आत्मा भी कांप उठेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाएगा. फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही होगी.
#WATCH | Junaid, Sohail, Hafizul, Karimuddin & Arif involved. Girls were strangled to death & then hanged. Govt will take such an action that the souls of their coming generations will also shiver. Justice will be given; proceedings via fast-track court: UP Dy CM Brajesh Pathak https://t.co/QoNlxHFwYq pic.twitter.com/dDqAtdxQ2o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने मीडिया को बताया कि अलग-अलग तरह से अपराध में शामिल कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों की पहचान छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है. आरोपी जुनैद को एक मुठभेड़ में पकड़ा गया है, जहां उसके पैर में गोली लगी थी.
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि छोटू के अलावा सभी लड़के लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले थे. छोटू जो लड़कियों का पड़ोसी था, उसने दोनों लड़कियों को इन लड़कों से मिलवाया था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी संजीव सुमन ने आगे कहा कि यह प्रारंभिक जांच है, पोस्टमॉर्टम 2-3 घंटे में शुरू होने वाला है. 3 डॉक्टरों का एक पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है. मामला महिलाओं के खिलाफ और समाज के एक कमजोर वर्ग के खिलाफ है. हमने गति और संवेदनशीलता के साथ काम किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी 302, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
UP | This is a preliminary probe, post-mortem is about to start in 2-3 hours. A panel of 3 doctors is conducting the post-mortem… Case is against women & against a weaker section of society. We worked with speed & sensitivity. Accused booked u/s IPC 302, 376 & POCSO act: SP pic.twitter.com/IMPYUbj9NZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022