आप से टूट रहा कुमार का ‘विश्वास’ !

0

आम आदमी पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पंजाब, गोवा विधानसभा चुनाव और दिल्ली का एमसीडी चुनाव हारने के बाद आप में हाहाकार मचा हुआ है। पार्टी में लगातार हो रही बयानबाजी के बीच आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने आज मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।  इस दौरान वो भावुक भी हो गए।

कुमार विश्वास ने केजरीवाल की चुप्पी के बाद दिया बयान

कुमार विश्वास ने यहां अपने ऊपर लगे आरोपों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अमानतुल्ला ने मुझ पर आरोप लगाए। अगर उन्होंने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाए होते तो उन्हें 10 मिनट में पार्टी से बाहर निकाल दिया जाता।

आज रात में लूंगा आगे का फैसला- कुमार

कुमार ने कहा कि ये मेरे खिलाफ साजिश है। मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं। मैंने जो भी बोला है, मैं उसके लिए माफी नहीं मानूंगा। पार्टी की गलतियों पर चुप नहीं बैठूंगा। विश्वास ने कहा कि आगे क्या करना है मैं आज रात में फैसला लूंगा।

अमानतुल्ला ने अरविंद,  सिसोदिया पर बोला होता 10 मिनट में कार्रवाई होती

कुमार विश्वास ने कहा, ‘हम तीन मित्रों ने मैंने, अरविंद और मनीष ने करप्शन के खिलाफ आंदोलन का सपना देखा था। एक विधायक ने कहा कि मैं बीजेपी का एजेंट हूं। मुझे लगा कि उसने ये बात अरविंद या मनीष के बारे में कही होती तो उसे दस मिनट में पार्टी से निकाल दिया जाता। इसके बारे में बात हुई तो कहा कि ये सिर्फ मुखौटा है। इसके पीछ से कोई और बोल रहा है।

मैंने पार्टी में टिकट वितरण पर सवाल उठाया था

विश्वास ने कहा कि लगातार 6 हार के बाद जो सवाल मैंने उठाए थे, टिकट वितरण को लेकर शायद मैंने सही जगह हाथ रख दिया था।

मैं अपने वीडियो के लिए माफी नहीं मनूंगा- कुमार

कुमार विश्वास ने कहा- मेरे एक वीडियो से नाराज है, ऐसा कहा जा रहा है. यह कुमार विश्वास की आवाज नहीं है, ये देश के नागरिक की आवाज है। इससे पार्टी संगठन, सरकार व्यवस्था कोई भी नाराज हो सकता है पर मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा। मैं कहना चाहता हूं मामला देश का होगा तो मैं बोलूंगा। जो भी ये साजिश हो रही है, मैं इस खेल का हिस्सा नहीं हूं। मैं अपने बयान या वीडियो के लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा।

कुमार विश्वास ने ‘वी द नेशन’ नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने ‘वी द नेशन’ नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कई मसलों पर उन्होंने अपनी बात रखी थी। इस वीडियो में उन्होंने केजरीवाल पर भी सवाल उठाए थे। आपभी देखिए आखिर कुमार विश्वास के किस वीडियो ने आप में हंगामा खड़ा कर दिया है।

देखें वीडियो,

 

मेरी छवि धूमिल करने की साजिश हो रही है- कुमार

अंत में कुमार विश्वास ने कहा कि  मेरी इमेज धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। मैं दस बार कह चुका हूं, जीवन में ना कभी सीएम बनना है, ना कभी डिप्टी सीएम बनना है, ना किसी पार्टी में जाना है। ये सब मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More