आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास पार्टी में ही बने रहेंगे। कुमार विश्वास ने पार्टी में ही रहने पर सहमति जताई है, जबकि उन पर ‘भाजपा-आरएसएस का एजेंट’ होने का आरोप लगाने वाले विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे। हालांकि आप नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विश्वास को पार्टी फोरम के जरिये अपनी बात उठाने की सलाह दी थी।
बदलते घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विश्वास को मनाने उनके गाजियाबाद स्थित घर मंगलवार रात पहुंचे थे।
Also read : ‘जानकी नवमी’ मनाने की उठने लगी मांग
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए विश्वास बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे थे।