Kolkata Rape Case: BHU में रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च…
सैकड़ो की संख्या में रेजीडेंट डॉक्टर हाथ में कैंडल और बैनर लिखे स्लोगन लेकर चल रहे थे
Kolkata Rape Case: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रेजीडेंट डॉक्टर का हड़ताल खत्म होने के बाद अभी भी उनमें आक्रोश हैं. उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेजिडेंट के साथ रेप के बाद मर्डर के मामले को लेकर न्याय की मांग की. विश्वविद्यालय स्थित सुंदरलाल चिकित्सालय के रेजिडेंट डॉक्टर अपना विभिन्न प्रकार से रोष प्रकट कर रहे हैं. विरोध के इसी क्रम में कोर्ट में सुनवाई से पहले रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई.
डॉक्टर ने की इंसाफ की मांग
कैंडल मार्च निकाल रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि आज हम कैंडल मार्च निकालकर अपनी बहन के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. हमारा यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से है. उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में डॉक्टर कैंडल मार्च निकालकर यह प्रोटेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है, हम यह उम्मीद करते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय हमारी बहन को न्याय देगा. इस पूरे मामले में जो बड़े-बड़े दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. और दोषियों के खिलाफ किसी भी प्रकार के क्षमा याचना स्वीकार नहीं की जानी चाहिए. ऐसी जगह निकल करने वालों को मृत्युदंड मिलना चाहिए.
Also Read: वाराणसी: पांच सितंबर को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस, बीएचयू से क्या है नाता
मार्च में शामिल हुए सैकड़ो डॉक्टर
रेजिडेंट डॉक्टरो ने कहा कि हमने अपने प्रोटेस्ट के दौरान बीएचयू में भी सुरक्षा को लेकर कई मांग किए थे. आश्वासन देकर हमें काम पर लौटने के लिए बोल दिया गया. लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कदम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया है. डॉक्टर ने कहा कि हम अपने मांगों की स्थिति को जानने के लिए कल डायरेक्टर से मुलाकात करेंगे. अगर इस पर बीएचयू प्रशासन द्वारा कठोर कदम नहीं उठाए गए तो हम लोग इसकी शिकायत आगे तक करेंगे. कैंडल मार्च के दौरान सैकड़ो की संख्या में प्रेसिडेंट डॉक्टर मौजूद रहे.