ICC U19 World Cup: भारत की महिला टीम ने U-19 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया है. भारत की तरफ से अपना डेब्यू मैच खेल रहीं वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. वैष्णवी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी…
बता दें कि आज के मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी . उधर मलेशिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 31 रन पर आल आउट हो गई. इस मुकाबल में वैष्णवी ने हैट्रिक लेते हुए मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए. पारी के 14वें ओवर में वैष्णवी ने हैट्रिक हासिल की.
भारत को मिली 10 विकेट से जीत…
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया की टीम महज 14.3 ओवर ही खेल पाई और 31 रन ही बना सकी. इस दौरान टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. टीम के लिए नूनी फारिनी सफरी और कप्तान नूर दानिया सियुहादा ने 5-5 रनों की सबसे बड़ी पारियां खेलीं. इस दौरान भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा आयुषी शुक्ला ने 3 और जोशिता वी जे ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ALSO READ : उत्तराखंड ने लगाई समान नागरिक संहिता पर मुहर, 26 जनवरी से होगी लागू
3 ओवर में भारत को मिली जीत…
इतना ही नहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही . उसने 32 रनों के लक्ष्य को महज 2.5 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने 12 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27* और जी कमालिनी ने 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन स्कोर किए.
ALSO READ: दिल्ली में मुफ्त रेवड़ी की बहार… केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा…
ग्वालियर की रहने वाली हैं वैष्णवी शर्मा
वैष्णवी शर्मा का ताल्लुक ग्वालियर से है. 19 वर्षीय खिलाड़ी का जन्म ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था और वह चंबल क्षेत्र से खेलने वाली पहली क्रिकेटर भी हैं. वह 2022-23 में जूनियर डोमेस्टिक सीजन में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं. वैष्णवी ने महज पांच साल की उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था.