नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज एक और संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में भाजपा ने शिक्षा से जुड़े कई बड़े वादे किए हैं. भाजपा ने एक तरफ केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है तो वहीं, ऑटो और कैब ड्राइवर के लिए अलग से वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही है.
संकल्प पत्र में कई बड़े दावे…
बता दें कि दिल्ली की सत्ता को पाने के लिए आज भाजपा ने एक बार फिर संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें भाजपा ने युवा और संगठित कामगारों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किए है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा कि सरकार बनती है तो केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा के साथ ऑटो और कैब चालकों को बीमा देने की बात कही है.
बीजेपी के पहले संकल्प पत्र में क्या…
भाजपा ने अपने पहले संकल्प पत्र में महिलाओं को समृद्धि योजन के तहत हर महीने 2500 रुपये और होली और दीवाली में 1 -1 मुफ्त गैस सिलिंडर देने की बात कही थी. इससे ऊपर एलपीजी में 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात कही गई थी. इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो गर्भवती को 21 हजार रुपये और पोषण पैक आहार दिया जाएगा.
बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणाएं…
दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. जरूरतमंद छात्रों को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार की आर्थिक सहायता के साथ दो बार परीक्षा शुल्क सरकार देगी.
ALSO READ : 25 से 29 जनवरी के बीच 6 ग्रह और सितारें करेंगे आसमान में अनोखी परेड
-भाजपा की सरकार बनने पर तकनीकी व व्यवसायिक छात्रों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी. अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
आप सरकार ने पांच वर्षों में सिर्फ पांच अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. केंद्र सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी है.
ऑटो टैक्सी वालों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इसका गठन करने के बाद 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा व पांच लाख की दुर्घटना बीमा दी जाएगी. आप सरकार ने आटो टैक्सी वालों के लिए दस वर्षों में कोई कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की. कल्याण बोर्ड की स्थापना नहीं की गई है.
ALSO READ : उत्तराखंड ने लगाई समान नागरिक संहिता पर मुहर, 26 जनवरी से होगी लागू
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ऑटो टैक्सी चालकों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. ऑटो की बीमा की प्रीमियम में रियायत देगी.
घरेलू सहायकों को मान्यता दी जाएगी. उनके लिए कल्याणकारी योजना शुरू की जाएगी. घरेलू सहायक कल्याण बोर्ड का गठन होगा. उन्हें भी दस लाख रुपये की जीवन बीमा व पांच लाख रुपये की दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति