देश की संगम नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज में महाकुम्भ का मेला लगा हुआ है. जहाँ देश ही नहीं दुनिया के सनातन धर्म को मानने वाले लोग भरी संख्या में जुट रहे हैं. इसी बीच यूपी के भदोही के राम जानकी मंदिर के पीठाधीश्वर साध्वी राजलक्ष्मी मंदा की ओर से आओ कुंभ नहाओ सनातन धर्म जागरूकता बुलेट यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को महाकुंभ में स्नान के महत्व को समझाना था. यात्रा 4 राज्यों के 35 जिलों से होकर चित्रकूट पहुंची है.
कोलकाता कोर्ट से खफ़ा ममता, दरिंदे को नहीं मिली मौत की सजा
इन जगहों पर हुई यात्रा…
गौरतलब है कि यह यात्रा वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, दिल्ली, मथुरा, कानपुर सहित अन्य प्रमुख शहरों का दौरा की. यात्रा के मार्ग में साध्वी राजलक्ष्मी मंदा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. अब यह यात्रा प्रयागराज में कुंभ स्नान के साथ समाप्त होगी. जैसे ही यह यात्रा चित्रकूट की पावन धरती पर पहुंची. लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया है.
ऑक्सफैम रिपोर्ट: एक साल में तीन गुना बढ़ी अरबपतियों की संपत्ति, 204 बने नए अरबपति
सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाना उनकी पसंद…
बता दें कि यात्रा कर रही साध्वी ने बताया कि, वह एक मंदिर की पीठाधीश्वर होने के साथ-साथ एक बाइक राइडर भी हैं. उन्हें सनातन धर्म के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य बेहद पसंद है. साध्वी ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को महाकुंभ के महत्व के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि यह कुंभ करोड़ों हिंदुओं की आस्था का पर्व है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर पर कुंभ में स्नान करें और अपने जीवन को शुद्ध करें.