जानें क्या होते है मुंज्या ?
मुंज्या रील से लेकर खबरों तक अगर चर्चा है तो, बस मुंज्या की. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या की काफी चर्चा हो रही है. इसकी जितनी तेजी से रिलीज से पहले और बाद चर्चा हो रही है, उससे ज्यादा यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है.
यह फिल्म स्त्री फिल्म के मेकर्स द्वारा बनायी गयी है, यह कोंकण जादू पर आधारित फिल्म है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. वही यह फिल्म जहां एक तरफ आपको डराने वाली है, वही दूसरी तरफ यह फिल्म आपको जमकर गुदगुदाने वाली भी है. इन सबके अलावा एक सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि, आखिर ये मुंज्या होते क्या हैं ? यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो, परेशान होने की जरूरत नहीं है इस लेख में हम उसका जवाब देने जा रहे हैं.
कौन होते है मुंज्या ?
दरअसल, मुंज्या एक प्रकार की प्रेत शक्ति होती है, इस शक्ति का जिक्र ज्यादातर महाराष्ट्र, असम और पश्चिम बंगाल में पाया जाता है. यह एक प्रकार से छोटे बच्चे की प्रेत आत्मा होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक ब्राह्मण बच्चा मुंज्य़ा बनता कैसे है ? तो आपको बता दें कि, कोंकण ब्राह्मण समाज से आने वाला ऐसा बच्चा जिसका हाल फिलहाल में उपनयन संस्कार संपन्न हुआ हो. जिसमें बच्चे को जनेऊ धारण करवाकर उसका मुंडन करवाया जाता है.
इसके बाद उस बच्चे की शिक्षा-दीक्षा प्रारंभ हो जाती है. उस बच्चे को कोंकण भाषा में मुंज्य कहा जाता है. लेकिन उपनयन संस्कार के बाद मुंज्य बने इस बच्चे की मौत उपनयन संस्कार के पश्चात 10 दिन के अंदर हो जाती है तो, इस बच्चे की अतृप्त इच्छाएं पूरी नहीं हो पाती हैं. जिससे उसकी आत्मा को मुक्ति नहीं मिल पाती है और ऐसे बच्चों की आत्म बन जाती है मुंज्या. बताते है कि, इन आत्माओं का वास अक्सर पीपल के पेड़ पर होता है. इस मुंज्या आत्माओं से जुड़ी कहानी पर आधारित है यह फिल्म .
Also Read: जानें क्यों मनाया जाता है फादर्स डे ?
क्या कहती है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक जिद्दी लड़के की कहानी पर आधारित है , जो एक मुन्नी नाम की लड़की से शादी करना चाहता है. लेकिन मुन्नी किसी और से शादी करना चाहती है. फिर उस लड़के के साथ कुछ ऐसा होता है कि, उसपर मुंज्या सवार हो जाता है. जिसके बाद कुत्ते से भी डरने वाला बिट्टू मुंज्या से लड़ने का काम करता है और अपने परिवार वालों की मदद से मुंज्या से पीछा छुड़वाने की कोशिश करता है और न सिर्फ उससे पीछा छुड़ता है बल्कि उसे खत्म भी करता है, लेकिन यह सब वह कैसे करता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि, जो मुंज्या को जानते हैं वो जानते है कि, मुंज्या कितना शक्तिशाली होता है और उन्हें खत्म करना आसान नहीं होता है.