जानें अमेरिकी चुनाव की दिलचस्प कहानी, आखिर नवंबर में मंगलवार को ही चुनाव क्यों…

0

US President Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी रोमांचक और नजदीकी मुकाबला है. चुनाव के बीच अब दुनिया के कई देशों में यह चर्चा है की वाइट हाउस का सरताज कौन होगा. जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. इसी बीच जर्नालिस्ट कैफ़े की टीम एक रोचक तथ्य बताने जा रही है…

तो आइये जानते है क्या है वह रोचक तथ्य…

अमेरिका चुनाव की सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह है कि, यहां पर हर बार नवंबर में चुनाव होते हैं.सबसे खास बात यह है की मतदान नवंबर के साथ पहले मंगलवार को ही कराए जाते हैं.

आइए जानते हैं विस्तार से…

गौरतलब है कि अमेरिका में 1845 तक राज्यों को इस बात की इजाजत थी कि वह दिसंबर में अगले राष्ट्रपति को सर्टिफाई करने के लिए एलेक्ट्रोरल कालेज की बैठक होने के 34 दिन के अंदर कभी भी चुनाव करा सकते थे. लेकिन इसके बाद 1845 में अमेरिकी कांग्रेस ने यह तय किया की पूरे देश में एक दिन में मतदान कराया जाएगा और इस संबंध में कानून पारित कराया गया.

पुरानी व्यवस्था की हुई आलोचना…

बता दें कि 18 वीं सदी तक 21 साल के उम्र के ऐसे वाइटमैन जिनके पास जमीन नहीं थी, राज्यों ने उन्हें वोट देने का अधिकार दे दिया. लेकिन इसके बाद चुनाव में अव्यवस्था पैदा होने लगी जिसके बाद यह मांग उठी की चुनाव प्रक्रिया को सरल बनाया जाए. इस चुनाव प्रक्रिया से आलोचकों का मानना था कि ज्यादा चरणों में होने वाले चुनाव की वजह से ऐसे हालात बन जाते थे कि उनके नतीजों से दुसरे राज्यों में होने वाले चुनाव पर असर पड़ता था,जहाँ बाद में वोटिंग होती थी.

ALSO READ : अल्पसंख्यक अधिकारों की कहानी हिंदुओं तक क्यों नहीं फैलती ? – सुधीर चौधरी

आखिर क्यों चुना गया मंगलवार का दिन?…

अब सवाल यह उठता है की अमेरिका में चुनाव के लिए आखिर मंगलवार का ही दिन क्यों चुना गया. कहा यह जाता है कि मतदान के लिए गांव में रहने वाले लोगों को दिन भर सफर करना पड़ता था. ऐसे में शनिवार, सोमवार और रविवार के दिन का चयन नहीं किया गया. क्योंकि इन दिनों में वोटिंग होने के चलते लोगों को चर्च पहुँचने में परेशानी हो सकती है.

ALSO READ : ‘तरक्की में बाधा’ के बहकावे में पत्नी एवं तीन बच्चों की हत्या

पूरे अमेरिका में लगता है बुधवार को बाजार…

अमेरिका में बुधवार का दिन इसलिए भी नहीं चुना गया क्यों कि पूरे अमेरिका में बुधवार को बाजार लगता है. इन बाजारों में किसान अपनी सफल बेचने के लिए आस पास के कस्बों और शहरों में जाते हैं.
वहीँ उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि चुनाव सोमवार के बाद मंगलवार को कराए जाए जिससे 1 नवंबर न पड़े क्योंकि 1 नवंबर को ईसाई समुदाय के लोग आल सैंड्स डे मनाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More