धरने पर बैठे पहलवानों का साथ देंगी खाप पंचायतें, नेताओं और महिला संगठनों का भी स्पोर्ट
वाराणसी: भारतीय कुश्ती संघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना पिछले 5 दिनों से जारी है. देश के नामी पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच हरियाणा के कुछ खाप, महिला संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने भी पहलवानों का समर्थन देने का ऐलान किया है. ये सभी पहलवानों का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेंगे.
विश्व पटल पर हमारे देश का गौरव बढ़ाने वाली हमारी चैम्पियन बेटियो का सम्मान, सत्ता संरक्षित अपराधियो के कारण आज खतरे मे है।
देश की बेटियो के सम्मान की जंग में हम उनके साथ खड़े है, न्याय मिलने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
इस अन्याय के खिलाफ जारी संघर्ष मे शामिल होने जल्द जंतर-मंतर…— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 27, 2023
पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में खाप नेताओं से समर्थन भी मांगा था. जींद की कंडेला खाप के प्रमुख ओम प्रकाश कंडेला का कहना है कि पहलवान पूरे देश के होते हैं और पहलवान की कोई जाति, धर्म और कोई क्षेत्र नहीं होता. वहीं फोगाट खाप के अध्यक्ष बलवंत नंबरदार ने बताया कि बड़ी संख्या में हरियाणा के खाप दिल्ली जाएंगे और पहलवानों के साथ धरना देंगे.
किसान संयुक्त मोर्चा के नेता भी पहुंचेंगे दिल्ली…
इसके अलावा किसान संयुक्त मोर्चा के नेता भी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचकर पहलवानों का साथ देंगे. इसके अलावा सैंकड़ों महिला एक्टिविस्ट भी पहलवानों के समर्थन में उतरीं हैं. ये महिलाएं रोहतक में एकजुट हुईं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले धरने पर बैठे पहलवानों को राजनेताओं का भी साथ मिला है. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
वहीं दूसरी ओर पहलवानों ने कुछ नए आरोप भी लगाए थे. बदरंग पुनिया ने दावा किया था कि कुछ लोग धरने पर बैठे पहलवानों को धमका रहे हैं. ये लोग रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ की गई शिकायत को वापल लेने के लिए महिला पहलवानों को पैसे भी ऑफर किए गए.