The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज, ’32 हजार लड़कियों को गुमराह करने की दर्दनाक कहानी

0

दुनियाभर में आतंकवाद का खौफनाक मंजर देखने को मिलता आया है. भारत में भी आतंकवाद ने अपने पांव पसारे और बहुत नुकसान किया. कुछ कहानियां तो ऐसी हैं कि जिनके बारे में जब आप सुनेंगे तो फिर रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसी ही एक कहानी थी जब केरल की लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक मिशन के तहत ले जाया गया था और उन्हें अपने शिकंजे में कसा गया. कइयों का जीवन बर्बाद किया गया और उनके परिवार वालों को पीड़ा और बेबसी के मंजर में ढकेल दिया गया.

किस घटना पर आधारित है फिल्म?

शनशाइन पिच्चर्स ने 2 मिनट 45 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है जिसे देख किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक सखती है. ये कहानी ISIS द्वारा 32 हजार महिलाओं को गुमराह कर उन्हें बंधक बनाने की कहानी दिखाई गई है. इसके पीछे किस तरह से साजिश रची गई, किसका-किसका इस्तेमाल किया गया और महिलाओं को अपनी कैद में लेने के बाद उनके साथ क्या किया गया ये सबकुछ इस फिल्म में दिखाया जाएगा. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज में पढ़ने वाली मासूम लड़कियों को टारगेट किया गया और उनका जीवन बर्बाद कर दिया गया.

 

सत्य घटनाओं पर इनदिनों कई सारे कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें या तो वेब सीरीज के फॉर्म में दिखाया जा रहा है या तो फिल्मों के फॉर्म में. द केरला स्टोरी एक फिल्म है जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को 5 मई, 2023 को रिलीज किए जाने की तैयारी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद का सहारा लेकर दूसरे धर्म की महिलाओं को फंसाया गया और इस्लाम के बारे में गलत जानकारियां फैला उन्हें गुमराह करने की कोशिश की गई. ये किस्सा 2018-19 में हुईं घटनाओं से प्रेरित है जब अचानक से यंग लड़कियां गायब होनी शुरू हो गई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

//www.instagram.com/embed.js

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने मिलकर लिखी फिल्म

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है और इसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा का लीड रोल होगा. फिल्म का निर्माण विपुल अमृथल शाह ने किया है और उन्होंने डायरेक्टर सुदिप्तो संग मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म देखकर तो ऐसा लग रहा है कि इसमें कंटेंट और रिलीवेंस दोनों है लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि इस डिस्टर्बिंग स्टोरी को देखने सिनेमाघरों में कौन-कौन जाता है.

Also Read: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में मंदी का कोई असर नहीं: RBI गवर्नर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More