चुनाव लड़ेंगे ‘मेट्रो मैन’ : केरल में भाजपा को पार लगाएंगे ई श्रीधरन, जानें क्यों पार्टी ने किया भरोसा

0

केरल राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। भाजपा ने ऐलान किया गया कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो मेट्रो मैन ई श्रीधरन केरल के मुख्यमंत्री होंगे।

हालांकि श्रीधरन के बीजेपी में शामिल होने के बाद से उनके ही सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर अब विराम लग गया है।

इंजीनियरिंग करियर का आखिरी दिन-

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश में कमाल के प्रोजेक्ट करने वाले मेट्रोमेन के नाम से मशहूर ई.श्रीधरन के लिए गुरुवार का दिन उनके इंजीनियरिंग करियर का आखिरी दिन होगा। साथ ही वे इसी दिन से अपनी राजनीतिक पारी की भी शुरुआत करेंगे।

88 वर्षीय श्रीधरन अब भी अक्सर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की अपने ट्रेडमार्क यूनिफॉर्म पहन लेते हैं। उन्होंने पलारीवट्टोम फ्लाईओवर पर मीडिया से कहा कि इस क्षेत्र गुरुवार का दिन उनका अंतिम कार्य दिवस होगा।

विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मेट्रोमैन-

श्रीधरन से जब आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “चूंकि अब मैं पोन्नानी (मलप्पुरम जिले) में रहता हूं, इसलिए मेरा अनुरोध इसके आस-पास की किसी सीट से चुनाव लड़ने का होगा। मेरा अभियान केवल प्रत्येक मतदाता से मिलने से का नहीं होगा, बल्कि मैं प्रत्येक मतदाता से मैसेज के जरिए बात करूंगा।”

पिछले महीने श्रीधरन ने भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करके सबको आश्चर्य में डाल दिया था। साथ ही वह विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने बदला ‘चेहरा’, दिग्गजों को किया दरकिनार

यह भी पढ़ें: RJD के दिग्गज नेता सीताराम यादव अब हुए भाजपाई, देखें BJP में शामिल होने वालों की पूरी लिस्‍ट

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More