बढ़ी मुश्किलें- अब जल बोर्ड मामले में केजरीवाल को समन , ED ने बुलाया

0

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के समन का सामना कर रहे मुख्यमंत्री को अब प्रवर्तन निदेशालय ने एक और समन जारी किया है. अब ईडी ने उन्हें दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इस मामले में उन्हें 18 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है.

अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. इस मामले में अब ईडी ने उन्हें एक बार फिर से समन जारी करते हुए 21 मार्च को ईडी दफ्तर बुलाया है. अब तक ईडी उन्हें 9 बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल अभी तक एक भी समन पर पेश नहीं हुए हैं. इसके बाद ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के आदेश पर वह 16 मार्च को पेश हुए थे.

50 हजार रुपये के दो अलग-अलग बॉन्ड पर जमानत

शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल पेश हुए थे. कोर्ट ने उन्हें ईडी की शिकायत पर ये नोटिस जारी करते हुए पेश होने के लिए कहा था. कोर्ट के आदेश पर कथित शराब घोटाला मामले में एक बार केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे. उसके बाद अगली पेशी पर कोर्ट में पेश के लिए कहा था, जिसमें पेशी के दौरान अदालत ने उनपर लगाए गए आरोपों को जमानती मानते हुए उन्हें 50 हजार रुपये के दो अलग-अलग बॉन्ड पर जमानत दे दी.

44 दिनों का है चुनावी कार्यक्रम, क्यों रखे गए इतने दिन….

केजरीवाल को 8 बार समन जारी कर चुकी है ED

बता दें कि इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 बार समन जारी कर चुकी है. लेकिन सीएम हर बार ईडी के समन को अवैध बताकर उससे किनारा कर चुके हैं. शराब घोटाला मामले में ईडी सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी 2024, 17 जनवरी, 2फरवरी, 22 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को समन जारी कर चुकी है. हालांकि इस दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए.

इनपर भी हुई कार्रवाई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी अब पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह और साउथ ग्रुप की मुखिया और बीआरएस एमएलसी के कविता को समन जारी कर चुकी है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More