Katrina Kaif: छलका कैटरीना का दुख, कहा – ”फ्लॉप फिल्में काफी दर्द देती हैं”

0

Katrina Kaif: अपने द्वारा की जा रही किसी भी फिल्म को लगभग हर अभिनेता – अभिनेत्री हिट कराने के लिए हर संभव प्रयास करते ही हैं, इसके बावजूद कभी – कभी फिल्म हिट नहीं हो पाती है. हालांकि, इसकी मात्र एक वजह अभिनय ही नहीं होता बल्कि फिल्म की स्टोरी, कास्ट, म्यूजिक, डायलॉग्स इसमें से कोई भी चीज फिल्म के फ्लॉप होने का कारण बन सकती है, जब फिल्म के निर्माण के समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है लेकिन फिर भी कई सारी फिल्में इन सब भर खरी न उतरके फ्लॉप हो जाती है. बेशक इनके हिट और फ्लॉप होने का जिम्मा ऑडियंस के पास होता है लेकिन फिर भी फिल्म का फ्लॉप हो जाना अभिनेता – अभिनेत्री को काफी अखरता है . यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि खुद बॉलीवुड की ए ग्रेड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है.

”फ्लॉप फिल्में काफी दुख देती हैं और चिकोटी काटती हैं”

हालही में एक इंटरव्यू के दौरान यह फ्लॉप फिल्मों का दर्द कैटरीना ने जाहिर किया है. इसके साथ ही फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोलते हुए कैटरीना ने कहा है कि, जब फिल्म हिट होती है, तो खुशी होती है कि फिल्म दर्शकों से जुड़ रही है. मगर वहीं फ्लॉप फिल्में काफी दुख देती हैं. वो चिकोटी काटती हैं. ये बात भी सच है कि, लोग आपकी फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं, इससे भी बहुत फर्क पड़ता है.

कैटरीना ने साझा किया फिल्म रिहर्सल का किस्सा

इसके साथ ही कैट ने अपनी आगामी फिल्म मेरी क्रिसमस की रिहर्सल से जुड़ा किस्सा साझा किया. बताया है कि, ”मैं अपनी लाइनों को लेकर तनाव में रहती थी. इसलिए हमेशा रिहर्सल करने में लगी रहती थी. वैसे मैं अपनी पूरी लाइनें याद करके ही सेट पर आती थी. फिर भी रिहर्सल करती रहती थी, ताकि मैं सीन में रियल दिखूं. मेरे लिए वो बहुत कठिन था. तमिल और मलयालम भाषा में मैंने पहले भी फिल्में की हैं और दोनों ही बहुत कठिन भाषा हैं. इन भाषाओं के सामने मराठी और पंजाबी मुझे काफी आसान लगती हैं.”

Also Read : Bigg Boss 17 : विकी जैन ने सारेआम अंकिता लोखंडे को जड़ा थप्पड़

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

नए साल पर रिलीज होने को तैयार कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस को ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इस फिल्म में कैटरीना साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है, इसके साथ ही आपको बता दें कि, यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More