रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाया काशी, 11 से 13 जून तक इन रुट्स पर न जाएं, जानिए डिटेल्स

0

G-20 Varanasi: वाराणसी में रविवार से विदेशी मेहमानों का आगमन प्रारंभ हो जाएगा। विदेशी मेहमान वाराणसी में सारनाथ, नमो घाट सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

मंगलवार को मेहमान वापस लौट जाएंगे। ऐसे में विदेशी मेहमानों और राहगीरों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े जिसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में रहने वाले लोग रविवार सोमवार और मंगलवार को घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही निकले। जिससे वाराणसी में दर्शन पूजन और भ्रमण के दौरान विदेशी मेहमानों को कोई दिक्कत ना होने पाए।

3 दिनों तक काशी में भ्रमण करने के बाद मंगलवार को विदेशी मेहमान वापस लौट जाएंगे। मेहमानों के आगमन को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट से शहर तक जिन मार्गों से मेहमानों का आवागमन होना है उन मार्गों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

इसके अलावा अलग-अलग चौराहों समेत 10 स्थानों पर मूर्ति और प्रतीक चिन्ह लगाने के अलावा कई अन्य इंस्ट्रूमेंट भी लगाए गए हैं। वाराणसी के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर भगवान बुध और उनके शिष्यों की प्रतिमा भी लगाई गई है।

11.06.2023 बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल ताज…

विदेशी मेहमान रविवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। ऐसे में 11 जून को बाबतपुर एयरपोर्ट से ताज तक जाते समय सगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तराना ओवरब्रिज, गिलट बाजार तिराहा, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा और मिंट हाउस तिराहा।

बाबतपुर एयरपोर्ट से नमो घाट…

बाबतपुर एयरपोर्ट, शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओबरब्रीज, गिलट बाजार तिराहा, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता तिराहा, अम्बेडकर चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़मण्डी, गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, भदऊ चुँगी तिराहा नमो घाट तिराहा, नमो घाट तक।

नमो घाट से होटल ताज वापसी: नमो घाट, नमो घाट तिराहा, भदऊ चुंगी तिराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा, गोलगड्डा तिराहा, लकड़मण्डी, चौकाघाट चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा से होते हुए होटल ताज।

12.06.2023…

होटल ताज से टीएफसी: होटल ताज, अम्बेडकर चौराहा, गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा, हरहुआ रिंग रोड चौराहा, सिन्धौरा अण्डरपास, टीएफसी तक।

टीएफसी से नमो घाट तक…

टीएफसी, सिन्धौरा अण्डरपास, हरहुआ रिंग रोड चौराहा, तरना ओवरब्रिज गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर तिराहा, गोलघर, कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़मण्डी, गोलगड्डा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग तिराहा कज्जाकपुरा तिराहा, भदऊ चुँगी तिराहा, नमोः घाट तिराहा, नमो घाट तक।

टीएफसी से बाबतपुर एयरपोर्ट…

टीएफसी, सिन्धौरा अण्डरपास हरहुआ ओवरब्रिज, शगुनहा तिराहा,बाबतपुर एयरपोर्ट तक

13.06.2023…

होटल ताज से सारनाथ…

होटल ताज, अम्बेडकर चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, पाण्डेयपुर फ्लाईओवर पहड़िया मण्डी, आरटीओ तिराहा, हवेलिया तिराहा, सारनाथ म्यूजियम तिराहा, सारनाथ तक।

सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट…

सारनाथ, सारनाथ म्यूजियम तिराहा, आरटीओ तिराहा, पहड़िया मण्डी, पाण्डेयपुर फ्लाईओवर, पुलिस लाइन चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा, दैत्रावीर तिराहा, भोजूबीर तिराहा गिलट बाजार तिराहा, तरना ओबरब्रीज, हरहुआ ओवरब्रिज, शगुनहा तिराहा, बाबतपुर एयरपोर्ट तक।

Also Read: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस तो चार किलोमीटर पैदल चल अस्पताल पहुंची महिला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More