राजनीतिक सफलता के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहेगी कंगना रनौत …!

0

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भारी उलफेर के बाद भी भाजपा की हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट पाने वाली कंगना रनौत ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को भारी मतों से मात दी है. कंगना की सफलता से जहां एक तरफ राजनीति गलियारों में जश्न का माहौल है तो, वहीं फिल्म प्रेमी सोच में है कि, इस जीत के बाद आखिर कंगना रनौत क्या फैसला लेने वाली हैं, वे राजनीति पर फोकस करेंगी और बॉलीवुड छोड़ देगी या फिर दोनों ही काम एक साथ करती रहेंगी. यदि आपको भी यह सवाल परेशान कर रहा है तो, इस खबर में आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

दरअसल, राजनीति में सफलता हासिल होने के बाद अब कंगना अपने बॉलीवुड कैरियर से अलविदा लेने वाली हैं, इस बात का खुलासा वे पहले ही एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि, अगर वह यह चुनाव जीत लेती हैं तो, बॉलीवुड से किनारा कर लेंगी. इसके आगे उन्होने कहा था कि,’फिल्मी दुनिया झूठ है, यह एक नकली बुलबुले की तरह चमकदार दुनिया है जो ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए है.’

”बॉलीवुड से दूर होकर राजनीति पर करेंगी फोकस”

चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में कंगना से जब उनके एक्टिंग और राजनीति के बीच बैलेंस करने को लेकर सवाल किया गया था तो, उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि, ”वे किसी एक काम पर ही फोकस करेंगी. कंगना ने कहा था कि अगर ने चुनाव जीत जाती हैं तो वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो जाएंगी और राजनीति पर ही फोकस करेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपनी कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर कमिटेड हैं और वे उन्हें पूरा करके ही बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी.”

मंडी में इतने वोटों से हासिल की जीत

अब हिमाचल प्रदेश की मंडी से 524079 वोट प्राप्त कर कंगना रनौत ने जीत हासिल की है. इस जीत के साथ कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को करारी मात दी है. इस जीत के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जनता को आभार व्यक्त किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और बीजेपी पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’

Also Read: पिता बने अभिनेता वरूण धवन, नताशा ने नन्ही परी को दिया जन्म…

कैसा रहा फिल्मी कैरियर ?

साल 2004 में कंगना रनौत ने निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म ”आई लव यू बॉस” से अपने कैरियर की शुरूआत की थी, हालांकि उन्हें पहचान निर्देशक अनुराग बसु की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ” गैंगस्टर: ए लव स्टोरी” से मिली थी. जिसके बाद उनके कैरियर ने रफ्तार पकड़ी और फिर उन्होंने कई सारी हिट फिल्म दी.जिसमें उन्होने फैशन, हंगामा, वादा रहा जैसी फिल्में शामिल हैं. वही साल 2009 से 2012 के बीच उनके कैरियर में उतार चढाव देखने को मिला, जिसमें एक तरफ उन्होंने कुछ हिट फिल्में दी तो कई फिल्में उनकी फ्लाप भी रहीं. जिसमें राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई , क्रश, नॉक आउट, मधुबाला, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा उन्होने अपने फिल्मी कैरियर में फिल्म फेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी हासिल किए हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More