मशहूर बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में दिए अपने विवादित मोनोलॉग की वजह से मुश्किलों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक कॉमेडी शो में भारत की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान दिया था। वीडियो में जिस अंदाज में कॉमेडियन वीरदास देश के लिए बोल रहे हैं उनके शब्दों को ‘देश के खिलाफ’ माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को देश विरोधी कहे जाने के साथ ही अभिनेता पर देश की प्रतिष्ठा का मजाक बनाने का भी आरोप है।
अभिनेत्री कंगना रनोट ने बताया ‘सॉफ्ट आतंकवाद’:
वीर दास के भारत की महिलाओं और प्रतिष्ठा का मजाक बनाने को अभिनेत्री कंगना रनोट ने ‘सॉफ्ट आतंकवाद’ बताया है। साथ ही अभिनेता वीर दास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कंगना रानौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, ‘जब आप सभी भारतीय पुरुषों को सामूहिक-बलात्कारी के रूप में जनरलाइज करते हैं तो यह दुनिया भर में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद टिप्पणी करते हैं और उनके अपमान को बढ़ावा देते हैं। पूरी नस्ल को इस तरह से टारगेट करने का क्रिएटिव वर्क एक तरह से सॉफ्ट आतंकवाद है। वीर दास जैसे अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।’
वीर दास ने ऐसा क्या कहा, जिसपर हो रहा बवाल…
13 नवंबर को जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में एक कार्यक्रम में, कॉमेडियन वीर दास ने महिलाओं की सुरक्षा, कोविड -19, प्रदूषण और किसान के विरोध जैसे मुद्दों पर “दो भारत” की तुलना की। कॉमेडियन ने 15 नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर अपने मोनोलॉग का 6 मिनट 53 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप अपलोड किया, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा। लोग उन्हें देश विरोधी कह रहे हैं। उनकी कविता की कुछ लाइनें इस प्रकार हैं – मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनका सामूहिक बलात्कार करते हैं।
कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर भी हैं वीर दास:
वीर दास का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में 31 मई 1979 को हुआ था। एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ वीर दास एक एक्टर भी हैं। वीर दास ने साल 2007 में आई फिल्म नमस्ते लंदन से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’, ‘बदमाश कंपनी’, रिवॉल्वर रानी और डेली बेली जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी का बड़ा ऐलान! भारत करेगा 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)