बेखौफ पत्रकारिता के लिए मशहूर हैं श्वेता सिंह
भारतीय मीडिया में तेजतर्रार महिला पत्रकार की बात जब भी होती है श्वेता सिंह का नाम आना लाजमी है। सटीक तथ्यों के साथ वह अपने सामने वाले से सवाल पूछती हैं और अपने संतुलित शब्द बाणों से आक्रामक होती है। श्वेता सिंह पत्रकारिता में दो दशक से अधिक वक्त बिता चुकीं हैं।
इस समय श्वेता सिंह आजतक में एग्जीक्यूटिव एडिटर पद पर कार्यरत हैं और वो चैनल के प्रोग्रामिंग विभाग का नेतृत्व करती हैं। वह करीब 15 सालों से आजतक से जुड़ी हैं। श्वेता टीवी न्यूज़ के हर क्षेत्र में महारथ रखती हैं। श्वेता सिंह बेख़ौफ़ पत्रकारिता के लिए जानी जाती है।
श्वेता के नाम है अनोखा रिकॉर्ड-
श्वेता इकलौती पत्रकार हैं जिन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर, सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर का अवॉर्ड मिल चुका है। 2016 में श्वेता को अलग-अलग समारोह में कुल 12 अवॉर्ड मिले थे। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा, बिज़नेस, राजनीति, एंटरटेनमेंट और खेल पत्रकारिता में उनका समान दखल है।
आजतक पर रोज रात 9 बजे श्वेता सिंह दर्शकों को ‘ख़बरदार’ करती हैं। तो हर हफ़्ते कुछ ‘अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय’ लेकर भी आती हैं। उनके चुनिंदा कार्यक्रमों में शामिल हैं वंदे मातरम, हर हर गंगे, श्वेतपत्र और पाटलिपुत्र। श्वेता मशहूर टॉक शो ‘सीधी बात’ को भी होस्ट करती हैं। टीवी प्रोग्रामिंग के साथ साथ, श्वेता यूट्यूब चैनल ‘भारत तक’ की टीम को भी लीड करती हैं।
यह भी पढ़ें: न्यूज रूम में बेधकड़ रुबिका लियाकत का ऐसा है रियल लाइफ मिजाज
यह भी पढ़ें: चित्रा त्रिपाठी : दिल में था आर्मी का ख्वाब लेकिन बन गईं पत्रकार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)