उन्नाव में पत्रकार को मारी गोली, 3 महीने से भू-माफिया के सदस्य दे रहें थे धमकी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार की देर रात एक 25 वर्षीय पत्रकार मन्नू अवस्थी को गोली मार दी गई। गोली लगने से घायल पत्रकार मन्नू अवस्थी अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया है कि पत्रकार मन्नू अवस्थी स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने मन्नू अवस्थी पर गोली चलाई, जो उनके कंधे में जाकर लगी। रविवार की सुबह तक पत्रकार बेहोश ही थे। जिसके चलते उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना शनिवार की रात 10 बजे की है।
3 महीने से मिल रही थी पत्रकार को धमकी
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार मन्नू अवस्थी ने तीन महीने भाजपा नेता के घर हुए हमले को लेकर खबर छापी थी। जिसके बाद से ही भू-माफिया के सदस्य पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दरअसल, मार्च माह में मन्नू अवस्थी ने उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को एक शिकायत सौंपी थी। इसके बाद ही पत्रकार ने आरोप लगाया था कि भू-माफिया के चार कथित सदस्यों द्वारा उनके जीवन को खतरा है। उन्होंने अंशू गुप्ता, दीपक सिंह, फहद सिद्दीकी और गोलू की का नाम शिकायत में दर्ज करवाया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद ही मन्नू अवस्थी ने एक वीडियो भी जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि एक बीजेपी नेता के घर पर हुए हमले को लेकर एक खबर प्रकाशित करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है।
घटना स्थल से मिले गोलियों के खोखे
बता दें, पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। जहां पर मन्नू अवस्थी को गोली मारी गई थी। फिलहाल पुलिस पत्रकार के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का इंतजार कर रही है। वहीं, शनिवार रात अपराध स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्नाव के एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा, “एक पत्रकार को गोली मार दी गई। घटनास्थल से हमने एक जिंदा कारतूस और एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस बरामद किया है। मन्नू का स्कूटर भी यहीं है। यह बंद है। हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। मन्नू अवस्थी को लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर किया गया है। हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।”
Also Read : आगरा में फिर निकला गैस सिलेंडर से पानी, गैस की जगह 2-3 लीटर निकल रहा पानी
भाजपा नेता से जुड़ा है मामला
पूरा मामला भाजपा नेता के घर पर हुए हमले को लेकर है। खुद शेयर किए गए वीडियो में पत्रकार मन्नू अवस्थी ने बताया, ‘भाजपा नेता विनय सिंह के घर पर हमला किया गया था। मैंने भाजपा नेता विनय सिंह पर एक समाचार रिपोर्ट की थी। जब मैंने यह खबर कवर की तो मुझे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली अज्ञात कारें मेरा पीछा कर रही हैं। मेरे घर के बाहर लोग मुझे गालियां दे रहे हैं। मैंने उन्नाव एसपी को एक शिकायत सौंपी है। जिसमें उन्होंने अंशू गुप्ता, दीपक सिंह, फहद सिद्दीकी और गोलू सिंह का नाम लिया है। उन्होंने कहा था, ”मुझे फोन पर धमकी दी जा रही है। अगर मुझ पर या मेरे परिवार में किसी पर हमला हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे।’
Also Read : यूक्रेन युद्ध से उपजा रूस में गृह युद्ध, कभी भी हो सकता है रूस का तख्तापलट