Journalist Honored: न्यूजीलैंड की संस्था ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी राकेश शर्मा पा चुके हैं पुरस्कार

0

Journalist Honored:  पत्रकारिता के क्षेत्र में पहले भी कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा को एक बार फिर से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान न्यूजीलैंड की संस्था द्वारा दिया गया ग्लोबल विजनरी अवार्ड है, जिससे पत्रकार राकेश शर्मा सम्मानित किए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पत्रकार राकेश शर्मा को देहरादून में सम्मानित किया गया था. इसके अलावा इन्हें राष्ट्रपति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

भव्य समारोह में दिया अवार्ड

श्रीमाधो सिंह उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित हुए सम्मान समारोह में न्यूजीलैंड की संस्था न्यूजीलैंड भारत इकोनामिक फाउंडेशन ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा को ग्लोबल विजनरी अवार्डसे सम्मानित किया. आपको बता दें कि, राकेश शर्मा को साल 2015 में देहरादून में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया था और अब यह पुरस्कार उनके कैरियर की एक बड़ी उपलब्धि के समान है.

ग्लोबल विजनरी अवार्ड से पत्रकार राकेश शर्मा के अलावा प्रदेश के सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सीएमआई हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुडियाल, वीएमएसबी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. ओमकार सिंह, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन जगमोहन सिंह राणा, एएसपी मुकेश ठाकुर, योगाचार्य गोपाल भार्गव को भी सम्मानित किया गया.

मेधावी बच्चों को विश्व स्तर पर दिया जा रहा प्रशिक्षण

इस दौरान न्यूजीलैंड भारत इकोनामिक फाउंडेशन के फाउंडर राम भार्गव और समारोह के संयोजक और ऑकलैंड के एक्जीक्यूटिव रवि शर्मा ने पत्रकारों से बात की. जानकारी दी कि फाउंडेशन का उद्देश्य भारत में निवेश को बढ़ावा देना और देश की संस्कृति और तकनीक को दूसरों के साथ साझा करना है. साथ ही भारत के मेधावी बच्चों को विश्व स्तर प्रशिक्षण दिलाने का काम भी फाउंडेशन कर रहा है.

Also Read: Journlist News: वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र मिश्र का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

भारत में कार्बन निगेटिव घर बनाने की चल रही है योजना

हाल ही में गुजरात के सूरत में हुए पूंजी निवेश के बारे में न्यूज़ीलैंड से ऑनलाइन जुड़े वेलिंगटन के एक्जीक्यूटिव कुश भार्गव ने जानकारी दी. बताया कि भारत में अब कार्बन नेगेटिव घरों की योजना पर काम चल रहा है. भारत पूंजी निवेश के लिए एक बड़ा क्षेत्र और एक बड़ा बाजार है. सिंगापुर के खुर्शीद अनवर, जो जापान के बड़े कारोबारी साकू कावामाटा से संबंधित है उन्होंने ने भारत में स्थानीय उद्यमियों के साथ कई क्षेत्रों में व्यापार करने की इच्छा जताई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More