पत्रकारिता मेरा संस्‍कार और प्रतिबद्धता भी- एमएलसी धर्मेंद्र सिंह

नवनिर्वाचित एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह का काशी पत्रकार संघ में अभिनंदन

0

काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्‍लक की ओर से गुरूवार को नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य और वरिष्‍ठ पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह का मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में अभिनंदन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सक्रिय पत्रकारिता से सक्रिय राजनीति में आने से राजनीति का ही मान बढ़ा है. पत्रकार संघर्ष का प्रतीक होता है और संघर्ष से निकले पत्रकार का राजनीति की मुख्य धारा में आना शुभ संकेत है. पत्रकारिता की गरिमा को धर्मेन्द्र सिंह ने हमेशा सहेज कर रखा है.

Also Read : कोर्ट से मिले आश्वासन नहीं होगी गिरफ्तारी, तभी होंगे ED के सामने पेशः केजरीवाल

धर्मेन्द्र सिंह ने अपने ही समाज के बीच अभिनंदन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता मेरा संस्कार है और पराड़कर स्मृति भवन पत्रकारिता का मंदिर है. राजनीति में भी पत्रकारिता के प्रति मेरी प्रतिबद्धता रहेगी.

राजनीति और पत्रकारिता का सुचिता के स्तर पर अर्न्तसम्बंध

उन्‍होंने कहा कि राजनीति और पत्रकारिता का सुचिता के स्तर पर अर्न्तसम्बंध है. पत्रकारिता मेरा बल है. मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. विधान परिषद सदस्‍य ने कहा कि सामूहिकता में शक्ति है और वह बनी रहनी चाहिए. इसके साथ ही उन्‍होंने वरिष्‍ठ पत्रकारों, सहयोगियों और अनुजों के साथ पत्रकारीय जीवन के अनुभवों को साझा किया. इस दौरान कई बार भावुक क्षण भी आये. एक ओर पत्रकार साथी और वरिष्‍ठजन धर्मेन्द्र सिंह को अपनों के बीच पाकर खुश. वहीं सम्‍पादकाचार्य बाबू राव विष्‍णुराव पराड़कर समेत अन्‍य विभूतियों का स्‍मरण कर स्‍वयं धर्मेंद्र सिंह भावुक हो गये. काशी पत्रकार संघ से नाता और पत्रकार हित में अपने संघर्षों को उन्‍होंने भी और तमाम सा‍थियों ने उनके संघर्ष का याद किया.

धर्मेंद्र सिंह का स्वागत संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज ने, संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया. समारोह में संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, विकास पाठक, कृष्णदेव नारायण राय, सुभाषचन्द्र सिंह, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कुमार अजय, डा. नागेंद्र पाठक, एके लारी, प्रो. श्रद्धानंद, डा. कविन्द्र नारायण, विनोद कुमार बागी, समाजवादी चिंतक विजय नारायण, राजेश राय, विनय सिंह, अधिवक्ता शिव सहाय पाण्डेय ने विचार व्‍यक्‍त किये. कार्यक्रम में वरिष्‍ठ पत्रकार सुफलजी, सुभाकर दुबे, विनोद बागी, राजनाथ तिवारी, दिनेश सिंह, कैलाश यादव, रवींद्र त्रिपाठी, जयनारायण मिश्र, विद्याधर राय, जयप्रकाश श्रीवास्‍तव, राधेश्‍याम कमल, विनय सिंह, राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे.  अभिनंदन कार्यक्रम से पूर्व धर्मेन्द्र सिंह ने संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More