Bank Holiday 2023 : बैंको से जुड़ें सभी कामों जल्द करें पूरा, जुलाई में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक
जून का महीना खतम होकर आज से जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. वहीं हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों के लिए बैंको की छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. यहां राष्ट्रीय स्तर पर बैंक छुट्टियों की सूची दी गई है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर भी बैंक बंद रहते हैं. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, जुलाई महीने में अलग-अलग राज्यों में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे.
ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम से बैंक जाने के लिए घर से निकलें तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि बैंक खुला है या नहीं. क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टी रहेगी तो आप बैंक से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अगले महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
जुलाई 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां….
2 जुलाई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे.
8 जुलाई 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
9 जुलाई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
22 जुलाई 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 जुलाई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
30 जुलाई 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. कुछ राज्यों में विभिन्न त्योहारों और विशेष अवसरों पर बैंक बंद रहते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
जुलाई में बैंक छुट्टियों की पूरी सूची….
5 जुलाई 2023: गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के मौके पर श्रीनगर,जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई 2023: MHIP Day के अवसर मिजरोम की राजधानी आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
11 जुलाई 2023: केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
13 जुलाई 2023: भानु जयंती के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई 2023: यू टिरोट सिंग डे के दिन शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई 2023: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई 2023: आशूरा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
29 जुलाई 2023: मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, रायपुर, जयपुर, कानपुर, नागपुर, बेलापुर, आइजोल, शिमला, पटना, अगरतला, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
Also Read: अभी और बढ़ेगा टमाटर का भाव, आमतौर पर नवंबर में मंहगा होता है टमाटर