दीपावली के खास मौके पर भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी द्वारा दिवाली धमाका ऑफर के तहत इस बेस्ट ऑफर का ऐलान किया गया है. इसमें जियो दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों को 3,350 रूपए तक के मुफ्त वाउचर और कूपन डिस्काउंट पर देने जा रही है. ऐसे में आपको यह ऑफर डिस्काउंट कैसे मिलेगा. ऑफर का लाभ कौन उठा सकेगा और यह किन प्लांस पर लागू होगा, इसकी जानकारी के लिए आपको खबर को विस्तार से पढ़नी पड़ेगी. तो आइए जानते हैं….
इन प्लान पर मिलेगा ऑफऱ
दिवाली धमाका ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो यूजर्स को 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और 3599 रुपये वाले वार्षिक प्लान से रिचार्ज करना होगा. इस प्लान में जियो यूजर्स को 899 रुपए में अनलिमिटेड 5G क़ॉलिंग, 90 दिनों की वैद्यता और 2GB डेटा प्रतिदिन के साथ 20GB अतिरिक्त डेटा मिलता है. जबकि जियो का 3599 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी देता है, यानी पूरे साल की वैधता और हर दिन 2.5GB- 4G मोबाइल डेटा और अनलिमिटेड 5G कॉलिंग मिलती है. वहीं ज्यादातर प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS और जियो ऐप सूट तक पहुंच है जिसमें JioTV, JioCinema और JioCloud को शामिल किया गया है.
कब तक उठा सकेंगे दिवाली ऑफर का लाभ ?
जियो का यह दिवाली का यह खास ऑफर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक वैध रहेगा. वहीं दिवाली ऑफर 899 रुपये या 3599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर मिलेगा. इस ऑफर के अंतर्गत जियो यूजर्स को 3,350 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा.
इस ऑफर के लाभ
फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहकों को EaseMyTrip, Swiggy और Ajio जैसे ब्रांडों का 3,350 रुपए का वाउचर फ्री मिलेगा. यह वाउचर आपको जियो के 899 रुपए और 3599 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज करने पर मिलेगा. यूजर्स को दिवाली धमाका ऑफर में EaseMyTrip से हवाई यात्रा और होटल बुकिंग पर 3000 रुपए का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा. साथ ही, Ajio से 999 रुपये की खरीद पर 200 रुपये की छूट मिलेगी और Swiggy से 300 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट मिलेगी.
वाउचर का कैसे करें इस्तेमाल ?
रिलायंस जियो के अनुसार, इन दोनों प्लान्स में से किसी से भी रिचार्ज को करने के बाद यूजर्स MYJio ऐप के माध्यम से वाउचर को क्लेम कर सकते है. इसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलों करना होगा…
-इसके लिए MYJio ऐप में ऑफर सेक्शन पर जाना होगा.
-अब “मेरी जीत” (MY Winnings) पर क्लिक करें.
-फिर आपको दिवाली धमाका ऑफर के अंतर्गत मिलने वाला कूपन कोड यहां दिखाई देगा, उसे चुनकर कॉपी करें.
-अब आपको क्यूरेटेड पार्टनर लिंक का उपयोग करके पार्टनर की वेबसाइट पर जाना होगा और चेकआउट के समय कोड का यूज करना होगा.