जियो ने दिया टीवी को झटका, आईपीएल देखने को टीवी के पास दर्शक ही नहीं, देखें आकड़ें

0

देश में जब आईपीएल शुरू होता है तो उसका फीवर लोगों के सर चढ़कर बोलता है. सोमवार से शुक्रवार शाम और शनिवार और रविवार को दोपहर से लेकर रात तक बैक टू बैक मैचों का मजा लोग टीवी ओर फोन पर ले रहे हैं. जहां इस बार आईपीएल एक न्यू नार्मल की तरह देश में शुरू हुआ है तो इसमें कुछ नए ट्रेंड्स देखने को मिलें हैं. दरअसल इस बार के आईपीएल में एडवरटाइजर्स ने टीवी को कोई महत्व नहीं दिया बल्कि उनका ध्यान इस बार डिजिटल की तरफ मूव कर रहा गया है. इसके बाद जो अब आकड़ें सामने आए हैं वो चौंका देने वाले हैं. मालूम हो की इस बार के आईपीएल के डिटजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा के पास हैं.

चौंका देने वाले आकड़ें…

barcindia.co.in

-बार्क इंडिया की ​टेलीविजन रेटिंग के अनुसार पिछले साल पहले मैच में 52 एडवरटाइजर्स टीवी पर पैसा खर्च किया था. इस साल इनकी संख्या मात्र 31 थी. इसका मतलब है कि देश के 40 एडवरटाइजर्स ने टीवी से रिश्ता तोड़ते हुए डिजिटल की ओर मूव कर लिया है.

-एक साल पहले आईपीएल में टीवी पर एडवरटीजमेंट देने वालों की संख्या करीब 100 देखने को मिली थी. मौजूदा सीजन में यह आंकड़ा 90 के पार जाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

-अगर बात स्पांसर्स की करें तो इनकी संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल 16 से 12 रह गई है. इनमें से एक एक स्पांसर ऐसा है जो तीसरे मैच से एड ​हुआ है.

-जियो सिनेमा को डिजिटल राइट्स मिले हैं, ऐसे में जिन कंपनियों का नाम रिलायंस से जुड़ा है वो टीवी से गायम हैं. इसके अलावा बायजूस, क्रेड, मुथूट, नेटमेड्स, स्विगी, फ्लिपकार्ट, फोन पे, मीशो, सैमसंग, वनप्लस, वेदांतु, स्पॉटिफाई और हैवेल्स ऐसे एडवरटाइजर्स हैं, जिन्होंने टीवी से अपने आपको अलग किया है.

जियो सिनेमा पर उमड़े लोग…

जियो के आगमन में बाद से टीवी को एक बड़ा झटका लगा है. जिसका कारण यह है कि जियो इस बार लोगों को फ्री में आईपीएल प्रसारण कर रहा है. जबकि इससे पहले आपको हॉट स्टार पर आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, जिसके कारण अधिकतर लोग टीवी पर मैच देखते थे. लेकिन अब जब लोगों को मौका मिला तो उन्होंने ने टीवी से डिजिटल की ओर मूव कर रहे हैं. ताकि घर के बाकी लोगों को दूसरे प्रोग्राम देखने का मौका मिल सके. ऐसे में टीवी में आईपीएल देखने वालों की भी कमी देखने को मिली है.

डिजिटल में एडवरटाइजर्स की भरमार…

इस बार 125 से ज्यादा एडवरटाइजर्स ने टीवी का दामन छोड़ डिजिटल यानी वायकॉम-18 के साथ डील की हैं. डील करने वालों में अमेजन, फोनपे, सैमसंग, जियोमार्ट, यूबी, टीवीएस, कैस्ट्रोल, ईटी मनी, प्यूमा, आजियो जैसी बड़ी कंपनियों की लंबी फेहरिस्त है.

आईपीएल के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 जियो सिनेमा के पास हैं, जो कि 20,500 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे.

जियो के अलावा बाकी टेलीकॉम के यूजर्स भी आईपीएल मैचों का फ्री में आनंद ले सकते हैं.

आईपीएल शुरू होने के पहले तीन दिनों में ही जियो सिनेमा ने रिकॉर्ड बनाते हुए 147 करोड़ व्यूज आ चुके थे.

Also Read: बेमौसम बारिश से नहीं पड़ा गेंहू की फसलों पर प्रभाव! पिछले साल के मुकाबले में इस बार हुई वृद्धि

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More