Jharkhand Politics: परिंदा भी नहीं मार सकता पर…40 विधायकों की पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मी, ऐसी है व्यवस्था

0

Jharkhand Politics: झारखंड (Jharkhand) के कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद के एक रिजॉर्ट में कड़ी सिक्योरिटी के बीच रखा गया है. विधायकों की पहरेदारी के लिए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. ताकि किसी भी तरह से कोई अन्य दल विधायकों से संपर्क न साध पाए. इन विधायकों को सीएम चंपई सोरेन ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्लेन से 2 फरवरी को हैदराबाद भेजा था. उन्हें यहां शामरीपेट स्थित ‘लियोनिया होलिस्टिक डेस्टिनेशन’ ले जाया गया और 40 विधायकों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) सचिव और पार्टी की तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी (Deepa Das Munshi) की निगरानी में रखा गया है.

विधायकों की भाजपा (BJP) द्वारा खरीद-फरोख्त की संभावित चुनौती से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है. उदाहरण के लिए रिजॉर्ट में जिस तल पर विधायकों को ठहराया गया है वहां जाने के लिए केवल एक लिफ्ट का उपयोग किया जा रहा है. विधायक के अलावा केवल अधिकृत व्यक्ति ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अन्य लिफ्ट या साढ़ियों का उपयोग कर उस स्थान पर नहीं जा सकता.

Also Read : पहले farmers को कोई नही पूछता था, अब खुशहाल हैं – कृषि मंत्री

पुलिस अधिकारी एंट्री और एग्जिट गेट पर चौबीसों घंटे पहरेदारी कर रहे हैं. विधायकों को जिन कमरों में ठहराया गया है, उसकी पुलिसकर्मी पहरेदारी कर रहे हैं. वहां किसी भी अनजान शख्स का जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. रिजॉर्ट की पहली मंजिल पर विधायकों के खानपान के लिए अलग स्थान निर्धारित हैं. यहां अन्य गेस्ट के जाने पर पूरी तरह से रोक है. ‘डाइनिंग हॉल’ भी पुलिस की कड़ी निगरानी में है.

बता दें कि झारखंड में झामुमो नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब 40 विधायक शुक्रवार को विमान से हैदराबाद लाए गए थे. झारखंड विधानसभा में विश्वास मत से पहले उनकी खरीद-फरोख्त करने का भाजपा द्वारा प्रयास किये जाने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया. पुलिस ने रिजॉर्ट की ओर जाने वाली एक सड़क पर भी बैरिकेडिंग लगा रखी है. इसके साथ ही किसी भी वाहन का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया है. विधायकों को 5 फरवरी को रांची लाया जाएगा. यहां पर विधानसभा में चंपई सोरेन (CM Champai Soren) सरकार विश्वास मत का सामना करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More