‘इंडिया अलायंस से दूरी…NDA से नाता’, जयंत चौधरी बोले- चुनाव की घोषणा होते ही मिल जाएंगे सारे सवालों के जवाब
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में बीजेपी सबसे आगे और तेज दिखाई दे रही है. दूसरे दलों में सेंध लगाने से लेकर चुनावी रणनीति बनाने में बीजेपी सभी दलों से एक कदम आगे नजर आ रही है. इसी कड़ी में यूपी की 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी क्षेत्रीय दलों को साधने में जुटी हुई है. आरलएडी को बीजेपी ने लगभग अपने पाले में कर लिया है. अब आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
चुनाव की औपचारिक घोषणा होने दीजिए…
ऐसे में जब जयंत चौधरी से एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि चुनाव की औपचारिक घोषणा होने दीजिए, सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे. जयंत चौधरी रविवार को हापुड़ जिले के नूरपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने दादा और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की
आरएलडी चीफ ने इस दौरान चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया. जयंत चौधरी से जब पूछा गया कि इंडिया से अलग होने का क्या कारण थे तो उन्होंने बोला- चुनाव की औपचारिक घोषणा होने दीजिए. सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. क्या कारण थे इंडिया से अलग होने के और हमारी आगे की रणनीति क्या है. क्या हमारे क्षेत्र के मुद्दे हैं, हम क्या करना चाहते हैं इन सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा.
अभी तक गठबंधन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
बता दें कि इंडिया अलायंस का साथ छोड़कर जयंत चौधरी एनडीए के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. इसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. सीट शेयरिंग पर भी बात बन चुकी है. उन्हें दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा की सीट देने पर सहमति बनी है. हालांकि अभी तक गठबंधन की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Delhi: भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
गौरतलब है कि यूपी में जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 2024 से लेकर 2019 तक उनकी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. ऐसे में अब माना जा रहा है कि एनडीए के साथ आने के बाद उनकी पार्टी पश्चिमी यूपी में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी.