अब किस मुंह से करूं इनकारः जयंत चौधरी

दादा को भारत रत्न मिलने पर कही ये बात, बीजेपी के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर

0

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर देश की राजनीति का पारा हाई हो चुका है. हर तरफ राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ की कवायद में जुटी हुई हैं. अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए चुनावी चौसर पर अपनी-अपनी गोटियां सेट की जा रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश (UP) में बीजेपी 80 सीटों को जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. इसके तहत छोटे दलों को अपने साथ लाने के लिए वह कोशिशों में जुटी है.

बीते दिनों से पश्चिमी यूपी में जाट वोटर्स पर अच्छी पकड़ रखने वाली आरएलडी (RLD) के एनडीए में शामिल होने की खबरें तेजी के साथ राजनीतिक गलियारों में चल रही हैं. इसी बीच मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का ऐलान कर बड़ी सियासी चाल चल दी है. अभी तक बीजेपी के साथ जाने की खबरों को सिर्फ अफवाह बता रहे आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने भी इशारों में ये बात बता दी है कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए (NDA) का हिस्सा बन सकता है.

यह भी पढ़ें- 10 महान शख्सियतों को मोदी सरकार ने दिया भारत रत्न, कौन-कौन हैं जानें?

आज (9 फरवरी) जब आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी (JAYANT CHAUDHARY) से पूछा गया कि क्या बीजेपी के साथ RLD हाथ मिलाएगी ? इसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब किस मुंह से इनकार करूं ? उन्होंने कहा कि आज देश के लिए बड़ा दिन है, मैं भावुक हूं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूं कि आज कमेरा वर्ग, किसान और मजदूरों का सम्मान किया जा रहा है. ऐसा करने की क्षमता सिर्फ पीएम मोदी की सरकार में है.

मुझे आज मेरे पिता अजीत सिंह की याद आ गई. मैं कितनी सीटें लूंगा इस बात पर ध्यान ना दें. अब मैं किस मुंह से इनकार करूं. मैं अपना कुछ डिलीट नहीं करूंगा. जैसी राजनीतिक परिस्थिति रहती है. मैं अपनी बात को आगे रखता हूं.

जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने को लेकर सूत्रों का दावा है कि सूत्रों का दावा है कि बीजेपी और RLD में गठबंधन की सारी बातें हो चुकी हैं. सिर्फ आधिकारिक ऐलान बाकी है बाकी है. आरएलडी 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें बागपत और बिजनौर सीट शामिल है. इसके अलावा पार्टी को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी. गठबंधन की घोषणा दो से तीन दिनों के अंदर की जा सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More