रिलीज से पहले ही विवादों के घेरे में ‘हिंदी मीडियम’
अपने दमदार अभिनय से दर्शोकं के दिलों पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान की आने वाली फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर्स पर कहानी को चोरी करने का आरोप लग गया है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही के दिनों में रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था।
मालूम हो कि जब हिंदी मीडियम का ट्रेलर लांच हुआ था तभी से ये आरोप लगने शुरू हो गए थे कि ये साकेत चौधऱी की 2014 में बंगाली फिल्म रामधनु द रेनबो से कॉपी किया गया है। हिंदी मीडियम को बंगाली फिल्म ‘रामधनु’ की कॉपी बताते हुए प्रोड्यूसर शिबप्रसाद मुखर्जी ने लिखा था, ‘हाल में हमें हमारे एक बिजनेस पार्टनर और करीबी दोस्त ने बताया कि डायरेक्टर साकेत चौधरी और प्रोड्यूसर दिनेश विजन उनसे मिले और उनसे एक फिल्म में पैसा लगाने की बात कही जिसकी कहानी हूबहू ‘रामधनु’ से मिलती है।
इस फिल्म में इरफान खान लीड रोल में हैं। जब उन्हें मना कर दिया गया तो वो टी-सीरीज के पास पहुंचे।’ इसके अलावा हमने खुद इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए जब इरफान को अप्रोच किया तो उन्होंने भी यही बात कही कि कुछ इसी तरह का रोल उन्हें एक और फिल्म में मिला है जिसकी कहानी एक जैसी है। हमने इस फिल्म को मलयालम फिल्म के अलावा और किसी भाषा में बनाने के लिए किसी को कोई राइट नहीं दिया है। इसलिए इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाए और कड़ी कार्यवाही की जाए।’
प्रोड्यूसर शिबप्रसाद मुखर्जी अब इस मामले को कोर्ट में ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि ‘हिंदी मीडियम’ में इरफान के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी हैं। दोनों ने एक अमीर दंपत्ति का रोल निभाया है जो अपनी बेटी का दाखिला एक अच्छे स्कूल में करवाना चाहते हैं क्योंकि अच्छे स्कूल में जाकर ही अच्छी जिंदगी हासिल की जा सकती है।