ईरानी विदेश मंत्री ने दुनिया को चेताया, बोले- अगर युद्ध फैला तो इसके परिणाम सिर्फ पश्चिम एशिया तक सीमित नहीं रहेंगे
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी है कि यदि लेबनान और गाजा में जारी युद्ध और बढ़ता है, तो इसके प्रभाव केवल पश्चिम एशिया तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि यह दुनिया के अन्य हिस्सों में भी असुरक्षा और अस्थिरता फैला सकते हैं. अराघची ने कहा कि इजरायल ने गाजा और लेबनान में युद्ध विराम के सभी प्रस्तावों को नकारा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस मामले में नाकाम रहा है.
अराघची ने दी चेतावनी
तेहरान में ‘नसरल्लाह स्कूल ऑफ थॉट’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए अराघची ने कहा कि इजरायल की आक्रामकता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को भी चुनौती दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ने लेबनान के खिलाफ हाइब्रिड युद्ध शुरू किया है, जिसमें सैन्य, खुफिया और मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ईरानी विदेश मंत्री ने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि लेबनान का नेतृत्व इस संकट को समझेगा और देश के विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच सहमति और सहयोग से इस कठिन समय को पार करेगा. अराघची ने कहा, “लेबनान हर लेबनानी का घर है और यह देश हमेशा से मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य धर्मों के अनुयायियों के लिए शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भूमि रहा है और रहेगा.”
Also Read: यूपी की पहली डबल डेकर बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी…
अराघची की यह टिप्पणी इस समय महत्वपूर्ण मानी जा रही है जब पश्चिम एशिया में इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच संघर्ष ने व्यापक क्षेत्रीय अस्थिरता को जन्म दिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर ठोस कार्रवाई करने में असफल रहा है.