ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भविष्यवाणी की है कि देश में कोविड-19 महामारी अगले छह महीनों तक रहेगी। वर्तमान में मध्य-पूर्व का यह देश कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहा है। सोमवार तक ईरान में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 3,26,712 और मौतों की संख्या 18,627 थी। यहां अब तक कुल 2,84,371 मरीज ठीक हुए हैं और 4,022 की हालत गंभीर है।
राष्ट्रपति हसन रूहानी की भविष्यवाणी
रूहानी ने रविवार को एक बयान में कहा, “जब तक हमें एक ऐसी वैक्सीन नहीं मिल जाती जो प्रभावी हो और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध भी हो, तब तक हमें ऐसी स्थिति का सामना करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि यह संभव नहीं है कि तब तक के लिए “आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों को पूरी तरह से रद्द” किया जाए।
सामाजिक सुरक्षा प्रक्रियाओं का सम्मान
रूहानी ने जनता से सामाजिक सुरक्षा प्रक्रियाओं का सम्मान करने के लिए कहा है। साथ ही अगले सप्ताह मानदंडों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाइयों की घोषणा करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: कोविड-19: भारत में रिकॉर्ड 1 हजार से अधिक मौतें और 62,064 नए मामले दर्ज
यह भी पढ़ें: 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले से भड़के अखिलेश यादव, सरकार को सुनाई खरी-खोटी !
यह भी पढ़ें: दुनिया में 2 करोड़ के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा