111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले से भड़के अखिलेश यादव, सरकार को सुनाई खरी-खोटी !

Samajwadi-Party-Supremo-Akhilesh-Yadav

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 111 डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अफसरों के तबादला कर दिया है। इनमें लखनऊ कमिश्नरेट के आधा दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षक शामिल हैं।

योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था एनकाउंटर और तबादले की नीति से नहीं बनती है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना में उप्र में 100 से अधिक डिप्टी एसपी के दूर-दूर तबादले करना शासन की अपरिपक्वता व असंवेदनशीलता को दर्शाता है। नये शहर को समझने में समय लगता है साथ ही शिक्षा-सत्र के मध्य में ट्रांसफ़र की समस्या परिवारवाले जानते हैं। क़ानून-व्यवस्था एनकाउंटर व तबादले की नीति से नहीं बनती।’

दरअसल, यूपी में बीते दिनों अपराध के कई मामले सामने आए हैं। इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर रहा है। अखिलेश खासतौर से सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। वो यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कानपुर कांड की जांच पर अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा सवाल

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का तंज, कहा- BJP बना रही झूठ का विश्व रिकॉर्ड

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)