कप्तान साहब, आपके इस नेक काम से बच्चे का भविष्य सुधर जाएगा
अक्सर उत्तर प्रदेश पुलिस की ज्यादती का मामला सामने आ ही जाता है लेकिन यूपी के अंबेडकरनगर की पुलिस ने सराहनीय काम करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। यहां गरीबी की वजह से एक मासूम बच्चे का नाम स्कूल ने काट दिया था क्योंकि बच्चे की फीस जमा करने में परिजन असमर्थ थे। लेकिन, एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बच्चे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा अपने सिर ले लिया है।
पति ने कर ली थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को पति-पत्नी के विवाद में पति ने दूसरा विवाह कर लिया। न्याय की आस लिए अपने नौ वर्षीय पुत्र के साथ जब पुष्पा ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तो महिला का पुत्र रोने लगा। उसकी इच्छा थी कि वह आगे की पढ़ाई अच्छे ढंग से कर सके।
Also Read : यूपी में IPS के तबादले, कई जिलों के कप्तान हटे, देखें लिस्ट
फीस जमा न किए जाने से कट गया बच्चे का नाम
सूत्रों ने बताया कि जिस विद्यालय में बच्चा पढ़ता था, फीस जमा न किए जाने की वजह से उसका नाम विद्यालय से काट दिया गया था। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उस बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वयं ले ली। इसी क्रम में गुरुवार को तक्षशिला स्कूल में उसका दाखिला करवाया और उसकी पढ़ाई से सम्बंधित सारी सामग्री उसे उपलब्ध कराई।
एसपी संतोष कुमार मिश्र के इस फैसले से मां-बेटे की मुस्कान वापस लौट आई। एसपी ने गुरुवार को महरुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा पांडेय के पुत्र राज को स्कूल में दाखिला कराया। साथ ही उसे कापी, किताब, बैग, स्कूल ड्रेस व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी।