IPL 2025: IPL 2025 के 29वें मुकाबले को DC और MI के मैच को किसी ने खास बनाया तो वह है IPL में काफी समय के बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने. IPL के अनकैप्ड दिग्गजों में से एक करुण नायर IPL मैच में DC की जर्सी पहने बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे.1077 दिनों के बाद करुण को IPL में मौका मिला. वे अंतिम बार 2022 में IPL मैच में खेले थे.
करुण की मेहनत हुई बेकार…
बता दें कि कल खेले गए मैच में करुण नायर की बेहतरीन पारी बेकार हो गई. उन्होंने मुंबई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की जगह दिल्ली की टीम में खेले. करुण ने केवल 40 गेंदों में तूफानी 89 रन ठोके, हालांकि उनकी यह शानदार पारी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया.
नायर का 2022 के बाद पहला मैच
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क पहली ही गेंद पर ही आउट हो गए. दिल्ली ने उनकी जगह मैदान पर उस बैट्समैन को उतारा जो अरसे से मौके का इंतजार कर रहा था. तीसरे नंबर पर आए करुण नायर आते ही ऐसा धमाका किया, जिसने मुंबई इंडियंस को हैरान कर दिया. करुण नायर 2022 के बाद पहला मैच खेल रहे थे.
ALSO READ : यूपी के कई जिलों में अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी …
बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन
करुण नायर ने आते ही पहली ही गेंद पर खाता खोला. इसके बाद तो उनका बल्ला ऐसा चला कि मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की सारी चाल बेकार हो गई. करुण नायर ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में तीन चौके मारे, लेकिन यह तो जैसे ट्रेलर था.
ALSO READ : PM का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती?…
करुण नायर के रीबॉर्न की पूरी फिल्म तो जसप्रीत बुमराह के ओवर में आई. कभी टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जमा चुके करुण नायर ने बुमराह की 9 गेंदों पर 26 रन ठोक दिए. इसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.