IPL 2024: आधी रात बनारस पहुंची केके आर टीम, गंगा में किया नौकाविहार

कोलकाता टीम की सुबह गंगा में नौकायन की तस्वीरें आईं सामने

0

कोलकाता में खराब मौसम की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चार्टर्ड फ्लाइट देर रात लैंडिंग नहीं हो सकी. इसके कारण गुवाहाटी के बाद फ्लाइट को देर रात वाराणसी के लिए रवाना कर दिया गया. उड़ान को देर रात एक बजे के बाद वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इस बाबत टीम के आधिकारिक एक्स हैंडल से बताया गया कि लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी में टीम सुबह 3ः00 बजे पहुंची है. केकेआर टीम वाराणसी में यहां रात भर ठहरने के लिए ताज होटल में चेक इन करने पहुंची.

Also Read: पुलिसकर्मी गया बरामदे में सोने और पत्नी ने कमरे में लगा ली फांसी

एक्स हैंडल पर ही जानकारी दी गई कि मंगलवार दोपहर मौसम ठीक होने के बाद कोलकाता के लिए पूरी टीम रवाना होगी. इस दौरान टीम होटल से गंगा घाट पहुंची और नौकायन किया. खिलाड़ियों ने काशी के घाटों की खूबसूरती को देखा. पूरी टीम सुबहे बनारस का नजारा लेने सुबह गंगा घाट पहुंची और टीम के नौकायन की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

केके आर ने मचा दिया है धमाल

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने धमाल मचा दिया है. उसने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. कोलकाता टीम ने 11 में से 8 मैच जीते हैं. इसी के साथ वो अब पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर टॉप पर काबिज हो गई है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 98 रन की बड़ी जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने घरेलू मैदान पर होने वाले मैच के लिए कोलकाता लौटना था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कोलकाता की टीम फ्लाइट को अचानक आधी रात 1ः20 बजे वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया और पूरी टीम को वाराणसी में ही रुकना पड़ा. बता दें कि केकेआर को अगला आईपीएल मैच 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है.

कोलकाता में तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश

सोमवार यानी 6 मई की शाम को कोलकाता में तेज आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश हुई. इस कारण से शाम के समय करीब एक घंटे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बाधित रहा. कोलकाता में खराब मौसम के कारण केकेआर की इस चार्टर फ्लाइट को गुवाहाटी के लिए डायवर्ट करना पड़ा जानकारी के अनुसार गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इस केकेआर टीम की फ्लाइट को लगभग दो घंटे तक रोका गया. इसके बाद फ्लाइट को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति मिली. इसके बाद केकेआर टीम को वाराणसी में रुकना पड़ा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More