IPL 2024: सीएसके को रोकना चाहेगी गुजरात, मुकाबला आज
IPL में आज एक बार फिर हाई मुकाबला देखने को मिलेगा. गुजरात टाइटंस का मुक़ाबला कई बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. पॉइंट टेबल में अभी 12 अंकों के साथ चेन्नई अगर- मगर की डगर में फांसी हुई है. आज का मैच CSk के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि एक मैच में हार अब उनकी संभावनाएं कमजोर कर सकती है जबकि गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.
GT vs CSK Head to Head …
अगर आईपीएल में दोनों टीमों की बात की जाए तो अभी तक दोनों टीमों ने एक दुसरे के खिलाफ 6 मैच खेल चुकी है जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. अगर उच्चतम स्कोर की बात करें तो CSK का गुजरात के सामने 206 जबकि गुजरात का CSK के सामने 216 का है. वहीँ इन दोनों के बीच पिछला मुकाबला 26 मार्च को खेला गया था जहाँ GT को हार का सामना करना पड़ा था और CSK यह मुकाबला 63 रन से जीत गई थी.
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट…
अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो यहाँ सभी को सामान लाभ मिलता है. इस पिच में तेज ह्गेंदबाजों और स्पिनर्स के लिए सामान लाभ मिलता है. आमतौर में इस मैदान में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाती है.इसलिए टॉड जीतने वाली हमेशा चाहती है कि वह पहले फील्डिंग करे.
ख़राब हो सकती है पिच…
बता दें कि अब तक इस मैदान में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ की पिच थोड़ी ख़राब हो सकती है. इसके बावजूद भी यहाँ अच्छे रन बन सकते हैं. आईपीएल का अखिरी मुकाबला यहाँ उच्चतम स्कोर वाला था जहाँ गुजरात ने 200 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद भी RCB ने 16 ओवर में इसे प्राप्त क़र लिया था.
बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी?…
अहमदाबाद की पिच धीमी पिच है जिससे गेंदबाजों को पहली पारी में ज्यादा मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच धीमी होती है, बल्लेबाजी की स्थिति बेहतर होती जाती है, यही वजह है कि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां बेहतर होता है. टी20 में यहां का औसत स्कोर 156 के आसपास है.
आर्थिक तंगी से परेशान टीवी पत्रकार ने जहर खाकर खत्म की जीवन लीला ….
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे, समीर रिज़वी, सिमरजीत सिंह,
गुजरात टाइटंस टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा.